PM Modi in Nashik

Updated January 12th, 2024 at 18:09 IST

रोड शो, कालाराम मंदिर में पूजा और लगाया पोंछा... PM Modi के नासिक दौरे की खास तस्वीरें

PM Modi आज (12 जनवरी) को महाराष्ट्र के दौरे पर रहे। स्वामी विवेकानंद की जयंती पर नासिक में उन्होंने 27वें नेशनल यूथ फेस्टिवल का उद्घाटन किया।

Reported by: Ruchi Mehra

1/6: पीएम मोदी ने नासिक में स्वामी विवेकानन्द को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनके कालजयी विचार और दृष्टिकोण हमें प्रेरित करते रहते हैं। / Image: X- @narendramodi

2/6: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नासिक में एक भव्य रोड शो किया। उनके रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी और लोगों ने उन पर फूल बरसाए। उनके स्वागत में जनसैलाब उमड़ा। पीएम मोदी ने यूथ फेस्टिवल को संबोधित किया।/ Image: X- @narendramodi

3/6: पीएम मोदी ने नासिक के रामकुंड में पूजा की। रामकुंड गोदावरी नदी के तट पर स्थित है। / Image: X- @narendramodi

4/6: पीएम मोदी ने नासिक में कालाराम मंदिर में पूजा-अर्चना की। तस्वीरें शेयर कर उन्होंने लिखा, "दिव्य वातावरण से अविश्वसनीय रूप से धन्य महसूस कर रहा हूं। वास्तव में विनम्र और आध्यात्मिक अनुभव।"/ Image: X- @narendramodi

5/6: इस दौरान पीएम मोदी 'भजन-कीर्तन' में शामिल हुए। वह उन्होंने झांझ-मजीरे भी बजाते नजर आए। प्रधानमंत्री ने महाकाव्य रामायण की कथा सुनी। / Image: X- @narendramodi

6/6: इसके अलावा पीएम मोदी ने कालाराम मंदिर में साफ सफाई करते भी नजर आए। उन्होंने मंदिर परिसर में पोछा लगाया। उन्होंने देशभर के मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाने की अपील की। / Image: X- @narendramodi

Published January 12th, 2024 at 18:09 IST

Whatsapp logo