
अपडेटेड 24 July 2025 at 10:07 IST
'हाथों में तिरंगा, मोदी-मोदी के नारे और...', लंदन में PM मोदी का भारतीयों ने किया भव्य स्वागत-Photos
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिटेन की दो दिवसीय यात्रा पर लंदन पहुंचे। पीएम का लंदन में प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। हाथों में तिरंगा लिए भारतीय मूल के लोग मोदी की एक झलक पाने के लिए घंटों लाइन में खड़े रहे। PM ने अपने X हैंडल पर स्वागत की तस्वीरों को शेयर करते हुए सभी का आभार जताया है।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

लंदन की सड़कें मोदीमय हो गई। जैसे ही प्रधानमंत्री मोदी लंदन स्थित होटल पहुंचे प्रवासी भारतीयों ने 'मोदी, मोदी', 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम' के नारे लगाने लगे। Image: X@narendramodi

पारंपरिक परिधानों में सजे कलाकारों ने PM मोदी के लंदन आगमन पर ढोल बजाकर और नृत्य कर उनका दिल से स्वागत किया। पीएम की एक झलक पाने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी। Image: X@narendramodi
Advertisement

छोटे-छोट बच्चे भारतीय परिधान में और हाथ में तिरंगा लिए पीएम मोदी की एक झलक पाने लिए उत्सुक नजर आए। उनकी खुशी चेहरे से साफ झलक रही थी। Image: X@narendramodi

PM मोदी से मिलने पर पहुंचे भारतीय प्रवासियों में उत्साह और उमंग था। कोई हाथ मिलाने के लिए उत्सुक था तो कोई सेल्फी लेने के लिए। महिलाओं की खुशी तो सातवें आसमान पर थीं। Image: X@narendramodi
Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीयों का सम्मान रखते हुए सभी के साथ गर्भजोशी से मिले। प्रवासी भारतीय से हाथ मिलाया। बच्चों को लाड़ किया, कलाकारों का हौसला बढ़ाया।
Image: ANI

प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के निमंत्रण पर पीएम मोदी दो दिवसीय यात्रा पर लंदन पहुंचे हैं। 24 जुलाई को वो स्टार्मर के साथ भारत-ब्रिटेन द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण पहलुओं पर व्यापक चर्चा करेंगे।
Image: X@narendramodi
ब्रिटेन के विदेश कार्यालय की मंत्री और हिंद-प्रशांत क्षेत्र की प्रभारी कैथरीन वेस्ट ने लंदन एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। Image: X@narendramodi

ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी और दिल्ली में ब्रिटिश उच्चायुक्त लिंडी कैमरन भी लंदन एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के स्वागत के लिए मौजूद रहे। Image: X@narendramodi
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 24 July 2025 at 10:07 IST