
अपडेटेड 19 November 2024 at 12:13 IST
इम्मैनुएल मैंक्रो को लगाया गले, जॉर्जिया मेलोनी संग कराई फोटो; G-20 की इन तस्वीरों की हो रही चर्चा
ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में जी-20 शिखर सम्मेलन हुआ जिसमें तमाम वैश्विक नेताओं ने शिरकत की। इसी समिट से कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई है जो खूब छाई हुई हैं।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में जी-20 शिखर सम्मेलन हुआ जिसमें तमाम वैश्विक नेताओं ने शिरकत की। इसी समिट से कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई है जो लोगों के दिल और दिमाग में छा गई है।
Image: X
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने पीएम मोदी के साथ हंसते और ठहाके लगाते तस्वीरें कराई। इस तस्वीर में दोनों नेता हाथ मिलाते हुए नजर आ रहे हैं जो इटली के साथ भारत के संबंध को दर्शाता है।
Image: xAdvertisement

दूसरी तस्वीर फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों की है जिसमें वह पीएम मोदी के साथ दिखाई दे रहे हैं। इसमें दोनों नेता गले मिलते और हंसते हुए नजर आए। बैठक में रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने पर चर्चा हुई।
Image: ANI/X
वर्ल्ड में भारत की अहमियत पीएम मोदी की पोजिशन से पता लगाया जा सकता है। जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में एक फैमिली फोटो में पीएम ब्राजील के राष्ट्रपति के साथ बिल्कुल मध्य में थे, जो फोकस प्वाइंट था।
Image: Video GrabAdvertisement

जी-20 समिट में पीएम मोदी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की तस्वीर भी खूब चर्चा में है। इसमें दोनों नेताओं को हाथ पकड़कर बातचीत करते देखा जा सकता है। इससे भारत-अमेरिका के रिश्तों का पता चलता है।
Image: x
पीएम नरेंद्र मोदी और जो बाइडन के साथ ब्राजील के राष्ट्रपति लूला ने तस्वीरें खिंचवाई जिसने हर किसी का ध्यान खींचा। दोनों ने एक-दूसरे का हाथ थामकर एक मजबूत संदेश दिया।
Image: xPublished By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 19 November 2024 at 12:13 IST