
अपडेटेड 18 March 2025 at 21:54 IST
Sunita Williams: 9 महीने बाद स्पेस से धरती तक का सफर, लैंडिंग के बाद क्या होगा? Photos
NASA की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर मंगलवार को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से धरती पर आने के लिए रवाना हो गए हैं।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

सुनीता विलियम्स अपने सहयोगी बुच विल्मोर के साथ 9 महीने बाद पृथ्वी पर लौटने वाली हैं। उनकी वापसी स्पेसएक्स के ड्रैगन अंतरिक्ष यान के जरिए हो रही है।
Image: X
इस अंतरिक्ष यान के जरिए 17 घंटे की यात्रा करने के बाद अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर पृथ्वी पर लौटेंगे।
Advertisement

ड्रैगन अंतरिक्ष यान 19 मार्च की सुबह 3.27 मिनट पर फ्लोरिडा के तट के पास समुद्र में स्प्लैश डाउन करेगा।
Image: NASA
इसके बाद अंतरिक्ष यान में सवार सभी यात्रियों के सेहत की जांच की जाएगी और नासा इस यात्रा को लेकर अपडेट भी प्रदान करेगा।
Advertisement

प्सूल को खोलने के बाद एस्ट्रोनॉट्स को स्ट्रेचर पर लाया जाएगा। ये एस्ट्रोनॉट्स की सेफ्टी प्रोटोकॉल का हिस्सा है।

एस्ट्रोनॉट के शरीर को दोबारा पृथ्वी के वातावरण के हिसाब से दोबारा ढलने में कई हफ्तों से लेकर महीनों तक का समय लग सकता है।

तब तक उन्हें थकान, चलने में मुश्किलें और कमजोरी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

अंतरिक्ष में रहने की वजह से शरीर की मांसपेशियों, हड्डियों, संतुलन और आंखों में समस्या समेत कई कठिनाईयां हो सकती हैं।

नासा स्पेसएक्स क्रू-9 के सदस्य इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से लेकर धरती पर वापसी तक की लाइव स्ट्रीमिंग करने वाले हैं।

यह लाइवस्ट्रीम एजेंसी की मुफ्त स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नासा+ पर दिखाई जाएगी। plus.nasa.gov पर भी देख सकेंगे।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 18 March 2025 at 21:54 IST