Advertisement
Strawberry Moon 2025

अपडेटेड 11 June 2025 at 13:04 IST

आज रात आसमान में दिखेगा दुलर्भ और अद्भुत 'स्ट्राबेरी मून' का नजारा, भारत में कब और कहां होगा दीदार?

Strawberry Moon 2025: आसमान में 11 जून की रात एक खगोलीय घटना होने वाली है। आसमान में 'स्ट्रॉबेरी मून' दिखने वाला है। इस दौरान चांद की चमक देखने लायक होगी। जानिए भारत में कब और कहां यह खूबसूरत नजारा देख सकते हैं?

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
Advertisement
Expand icon Description of the pic

1/8:

आज (11 जून) की रात बेहद खास होने वाली है। आसमान में इस साल की सबसे रहस्यमयी और खूबसूरत खगोलीय घटना होगी। इस दौरान आसमान में खूबसूरत नजारा देखने को मिलेगा। 
 

/ Image: Freepik

Expand icon Description of the pic

2/8:

जून महीने की आखिरी पूर्णिमा के दिन रात में स्ट्रॉबेरी मून दिखेगा। यह इस साल का माइक्रो मून भी होगा। आज रात चांद पृथ्वी से थोड़ा ज्यादा दूर होगा, जिसकी वजह से सामान्य से थोड़ा छोटा और धुंधला नजर आएगा।

/ Image: Freepik

Expand icon Description of the pic

3/8:

ऐसा घटना हर 18.6 साल में होती है। अगली बार आसमान में ऐसा नजारा साल 2043 में देखने को मिलेगा। 
 

/ Image: Freepik

Expand icon Description of the pic

4/8:

अब आप नाम से सोच रहे होंगे कि यह गुलाबी रंग का दिखाई देगा। ऐसा नहीं है। इस चांद को स्ट्रॉबेरी मून उसे रंग की वजह से ही नहीं कहा जा रहा है। 
 

/ Image: Freepik

Expand icon Description of the pic

5/8:

नाम के पीछे तर्क यह है कि नेटिव अमेरिकन ट्राइव्स स्ट्रॉबेरी मून दिखते ही स्ट्रॉबेरी फल पककर तैयार हो जाता है। ऐसे में इसे स्ट्रॉबेरी मून का नाम दिया गया।

/ Image: Freepik

Expand icon Description of the pic

6/8:

आज रात दिखने वाला स्ट्रॉबेरी मून इसलिए भी खास होने वाला है क्योंकि इसके साथ ही मेजर लूनर स्टैंडस्टिल भी हो रही है। 
 

/ Image: freepik

Expand icon Description of the pic

7/8:

भारत में इसे देखने का अच्छा समय सूर्यास्त के बाद ही होगा। इस घटना की वजह से चंद्रमा की रोशनी में एक सुनहरी, गर्म चमक देखने को मिल सकती है। चांद दक्षिण-पूर्व दिशा में दिखेगा।

/ Image: Freepik

Expand icon Description of the pic

8/8:

11 जून को स्ट्रॉबेरी मून अमेरिकी समयानुसार सुबह 03.44 बजे नजर आएगा। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु जैसे शहरों में आप यह दृश्य शाम 7 बजे के बाद देख सकते हैं। 

/ Image: freepik

पब्लिश्ड 11 June 2025 at 13:04 IST