
अपडेटेड 24 April 2025 at 22:08 IST
युवाओं के लिए Steroid और शराब कितना खराब? प्रेमानंद महाराज ने दिया ये जवाब
Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज वृंदावन और मथुरा के जाने-माने उपदेश हैं। ये लोगों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

लोग प्रेमानंद जी महाराज के पास जीवन से जुड़े सवाल लेकर आते हैं, जिनका वे हल भी बताते हैं।
Image: Facebook
हाल ही में प्रेमानंद जी महाराज के पास एक सवाल आया, जिसमें उन्होंने यूथ यानी आज की पीढ़ी से जुड़ी समस्या का हल बताया।
Image: FacebookAdvertisement

प्रेमानंद जी ने बताया कि स्टेरॉयड या यूथ के लिए शराब कैसी है? उन्होंने कहा कि बाहरी चीजों से शरीर को बढ़ाना या फूलाना कोई पहलवानी नहीं है।
Image: X
या गलत काम करने से भी कुछ हासिल नहीं होगा। कुछ पाना है तो ब्रह्मचर्य से रहो ब्रह्मचर्य ही सबसे बड़ा तप है और इसमें बहुत ही ज्यादा ताकत होती है।
Image: FacebookAdvertisement

प्रेमानंद जी कहते हैं कि ब्रह्मचर्य ने तो बड़े-बड़े ऋषि मुनियों को हनुमान जी जितनी ताकत दी है।
Image: Facebook
वहीं उन्होंने कहा है कि ब्रह्मचर्य के आगे कोई नहीं है क्योंकि ब्रह्मचर्य महान बल और महान तप है तो ये सब बाहरी प्रोटीन कुछ नहीं हैं।
Image: Facebook
फिर प्रेमानंद जी महाराज अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहते हैं कि सात्विक भाव से जो बल आता है वो…
Image: Facebook
वो ही भगवान की तरफ लेकर जाता है और ये नकली बॉडी किसको दिखानी है क्योंकि अंत में मरना तो सबको ही है।
Image: FacebookDisclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 24 April 2025 at 22:08 IST