अपडेटेड 3 June 2025 at 12:55 IST
1/7:
खान सर ने बीते दिनों अपने छात्रों को तब चौंका दिया जब उन्होंने क्लास में अपनी शादी का ऐलान किया। उन्होंने बताया कि वो ऑपरेशन सिंदूर के बीच ही ब्याह रचा लिए।
2/7:
शादी के बाद 2 जून को पटना में खान सर ने एक रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया, जिसने कई नामचीन हस्तियों ने शिरकत की। हालांकि सबको उत्सुकता खान सर की पत्नी की पहली झलक देखने की थी।
3/7:
रिसेप्शन में खान सर की पत्नी A.S. Khan पहली बार सार्वजनिक रूप से सबके सामने आईं। हॉल में दोनों ने एक-दूसरे का हाथ थाम एंट्री ली। इस दौरान अगल-बगल से फूलों की बारिश शुरू।
4/7:
हर किसी की नजरें जोड़ी पर टिकी रहीं। खान सर की पत्नी रिसेप्शन में एकदम नई नवेली दुल्हन की तरह तैयार होकर आईं।
5/7:
उन्होंने लाल रंग का लहंगा पहना था। नाक में नथ और घूंघट के साथ चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान... A.S खान का लुक हर किसी का दिल जीत रहा है।
6/7:
हालांकि उन्होंने घूंघट ओढ़ा हुआ था, जिस वजह से खान सर की पत्नी का पूरा चेहरा नहीं दिख पाया। उनकी दुल्हनिया घूंघट में ही सभी लोगों से मिल रही थीं।
7/7:
वहीं खान सर अपनी रिसेप्शन पार्टी में फॉर्मल लुक में नजर आए। वे गुलाबी शर्ट, लाल टाई और ब्लैक सूट पहने नजर आए। बता दें कि खान सर ने अपने छात्रों के लिए भी भोज का आयोजन किया है, जो 6 जून को होगा।
/ Image: Xपब्लिश्ड 3 June 2025 at 07:34 IST