
अपडेटेड 13 August 2025 at 16:24 IST
Air Hostess: प्राइवेट प्लेन में जॉब करना क्यों नहीं चाहती एयर होस्टेस? हवा में ये काम कराते हैं अरबपति
हमें ऐसा लगता है कि किसी प्राइवेट प्लेन में जॉब करने वाली एयर होस्टेस की जिंदगी खुशहाल और चकाचौंध रहती होगी, लेकिन अनुभवी एयर होस्टेस ने निजी विमान को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

हमें ऐसा लगता है कि किसी प्राइवेट प्लेन में जॉब करने वाली एयर होस्टेस की जिंदगी चकाचौंध से भरी रहती होगी। लेकिन, बहुत कम लोगों को पता होगा कि अरबपति उनसे हवा में क्या करवाते हैं।

एक अनुभवी एयर होस्टेस ने प्राइवेट प्लेन में अपने अनुभव को साझा करते हुए बड़ा खुलासा किया। किम्बर्ली बेंटन ने विदेशी मीडिया को दिए इंटरव्यू में हैरान करने वाली बातें बताई।
Advertisement

किम्बर्ली ने बताया कि वे आपसे बहुत अधिक व्यक्तिगत होने की उम्मीद करते हैं। वो प्राइवेट जेट में आपसे वो सबकुछ डिमांड करते हैं, जो वो अपनी निजी जिंदगी में करते हैं।

''वे आपसे यह अपेक्षा रखते हैं कि आप ठीक-ठीक जानते हों कि उन्हें क्या चाहिए और कब चाहिए। मुझे इतने सालों तक काम करने के बाद ये अंदाजा हो गया गया है कि उन्हें कैसे खुश रखना है।''
Advertisement

किम्बर्ली बेंटन ने आगे बताया कि उन्होंने पॉप स्टार से लेकर शाही परिवार तक सभी की सेवा की है। कभी-कभी उन्हें यात्री के साथ-साथ उनके पालतू जानवरों का भी ख्याल रखना पड़ता है।

किम्बर्ली ने कहा कि प्राइवेट प्लेन में अलग-अलग लोगों से मुलाकात होती है। कई लोग निजी विमान में अजीब पार्टी की डिमांड भी करते हैं। कई बार आफ्टर पार्टी भी होती है और लोग नशे में बहक जाते हैं।

अनुभवी एयर होस्टेस ने बताया कि हमें ये भी ख्याल रखना होता है कि लोग ज्यादा शराब पीने के बाद हंगामा नहीं मचाए और कंट्रोल से बाहर नहीं जाएं।

किम्बर्ली ने कहा कि प्राइवेट प्लेन में अगर अरबपति शिकायत कर दें तो एयर होस्टेस की मुश्किलें बढ़ जाती है और उन्हें हटा दिया जाता है।
Image: AI generated ImagePublished By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 12 August 2025 at 21:15 IST