
अपडेटेड 16 June 2025 at 19:34 IST
इजरायल के Iron Dome का 'सरेंडर', ईरान ने इतनी मिसाइलें मारी कि खंडर हो गए इलाके
इजरायल ने दावा किया है कि उसने तेहरान के एयर स्पेस पर कंट्रोल कर लिया है। ईरान ने सोमवार तड़के इजरायल पर मिसाइल हमले किए, जिसमें कम से कम 5 लोग मारे गए। ईरान के हमलों में इजरायल को बहुत भारी नुकसान हुआ है।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

16 जून की सुबह ईरान ने इजरायल पर मिसाइलों से नया हमला किया। मिसाइल हमले के बाद तेल अवीव शहर में काम करते बचाव दल के सदस्य। Image: AP

बचावकर्मी, पुलिस और सेना उस जगह का निरीक्षण करते हुए, जहां सोमवार को तेल अवीव के पास ईरानी मिसाइल ने हमला किया था।
Image: APAdvertisement

ईरान की मिसाइलों ने तेल अवीव शहर में भारी नुकसान पहुंचाया है। हमले के बाद लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाते हुए। Image: AP

बचाव दल उस जगह पर काम करते हुए, जहां ईरान की मिसाइल ने तेल अवीव पर हमला किया था। Image: AP
Advertisement

ईरान ने सोमवार को भी तेल अवीव में हमले किए थे। 15 जून को हुए मिसाइल हमले के विस्फोट को दूर से ही देखा जा सकता था। Image: AP

इजरायली आयरन डोम एयर डिफेंस सिस्टम ने 15 जून को तेल अवीव पर ईरानी हमले के दौरान मिसाइलों को रोकने की भरपूर कोशिश की, लेकिन इसके बाद भी कई मिसाइल अपने निशाने पर लगी। Image: AP
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 16 June 2025 at 19:34 IST