
अपडेटेड 23 August 2025 at 11:15 IST
चांद पर है घर बनाने की चाहत? जानें कितनी है एक एकड़ जमीन की कीमत
Property on Moon: क्या आप भी चांद पर जमीन खरीदना चाहते हैं? कई कंपनियां चांद पर जमीन बेचने का दावा करती आई हैं। आइए जानते हैं कि चांद पर जमीन किस कीमत पर बेची जाती है?
- फोटो गैलरी
- 2 min read

कई लोग ऐसा मानते हैं कि आज नहीं तो कल चांद पर जीवन जरूर बसेगा। ऐसे में चांद पर जमीन खरीदना भी बहुत से लोगों का सपना होता है।

अक्सर आपने ये सुना होगा कि कई लोग और सेलिब्रिटीज चांद पर जमीन खरीदने का दावा भी करते हैं। इसका प्रोसेस क्या है? चांद पर जमीन आखिर कितने में बेची जाती है? जानते हैं...
Advertisement

Luna Society International और International Lunar Land Registry चांद पर जमीन बेचने का दावा करती हैं। The Lunar Registry की वेबसाइट पर चांद पर जमीन खरीदने की आसान प्रक्रिया बताई गई है।

वेबसाइट पर चांद को 15 अलग-अलग हिस्सों में बांटा गया है, जिनकी कीमतें भी अलग-अलग है। इसमें लेक ऑफ ड्रीम्स (Lake of Dreams), बे ऑफ रेम्बो (Bay of Rainbows), सी ऑफ रेन्स (Sea of Rains) शामिल है।
Advertisement

सी ऑफ रेन्स हिस्से की कीमत सबसे ज्यादा है। जानकारी के अनुसार चंद्रमा के इस हिस्से के एक एकड़ जमीन की कीमत 142.50 डॉलर यानी 12324.13 रुपये है।
Image: Freepik
वहीं, सी ऑफ वेपर पर ये कीमत 18.95 डॉलर यानी 1638.89 रुपये है।

वैसे चांद पर जमीन कानूनी रूप से वैध नहीं होती है। 1967 में आउटर स्पेस ट्रीटी पर 100 से ज्यादा देशों ने हस्ताक्षर किए हैं। इसके मुताबिक चांद और अन्य खगोलीय पिंड किसी भी देश की संपत्ति नहीं हो सकते।

ऐसे में किसी व्यक्ति या कंपनी को चांद पर जमीन बेचने का अधिकार नहीं होता है।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 23 August 2025 at 11:15 IST