
अपडेटेड 21 April 2025 at 18:39 IST
Lord Hanumana: हनुमान जी पर चढ़ाएं इन पत्तों की माला, परेशानियां हो जाएंगी दूर
Aak Leaves garland benefits for Hanuman ji: हिंदू मान्यताओं के अनुसार, मंगलवार के दिन को हनुमान जी का दिन माना जाता है।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

ऐसे में इस दिन हनुमान जी पर यदि आक के पत्ते चढ़ाते हैं तो इससे जीवन की कई समस्याएं दूर हो सकती हैं।
Image: Shutterstock
मान्यता है कि आक का पत्ता हनुमान जी को बेहद प्रसन्न है। ऐसे में आप आक के पत्तों पर राम नाम लिखें।
Image: instagramAdvertisement

कहते हैं आक के पत्तों पर राम नाम लिखकर हनुमान जी पर चढ़ाई जाए तो इससे हनुमान जी बेहद प्रसन्न होते हैं।
Image: shutterstock
इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और कुंडली में लगे दोष भी दूर हो जाते हैं।
Image: shutterstockAdvertisement

हनुमान जी पर आक के पत्ते चढ़ाने से बुरी शक्ति का प्रभाव भी कम हो सकता है।
Image: Pexels
रोग और कष्ट को दूर करने के लिए आप श्रद्धा और विश्वास के साथ हनुमान जी पर आक के पत्ते चढ़ा सकते हैं।
Image: PNG bing/freepik
आप आक के पत्ते को गंगाजल से साफ करें फिर सिंदूर से राम का नाम लिखें और 108 पत्तों की माला तैयार कर लें।
Image: IMDbDisclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 21 April 2025 at 18:39 IST