अपडेटेड 9 June 2025 at 16:51 IST
1/6:
होंडुरास के योरू शहर में हर साल एक अनोखी बारिश होती है, जिसमें पानी के साथ-साथ सैकड़ों मछलियां भी जमीन पर गिरती हैं, जिसे स्थानीय लोग चमत्कार मानते हैं।
/ Image: Wild Animal Lovers2/6:
इस रहस्यमयी बारिश को 'Lluvia de Peces' कहा जाता है, जो मई से जुलाई के बीच किसी एक दिन अचानक होती है और लोग इसे भगवान का तोहफा मानकर इकट्ठा करते हैं।
/ Image: Wild Animal Lovers3/6:
यह घटना बीते 100 सालों से लगातार दर्ज की जा रही है और अब यह पर्यटकों के लिए भी आकर्षण बन चुकी है जो इसे अपनी आंखों से देखने आते हैं।
/ Image: AI4/6:
वैज्ञानिकों के मुताबिक, तूफानी हवाएं समुद्र से छोटी मछलियों को उठाकर दूर तक उड़ा ले जाती हैं, जो बाद में भारी बारिश के साथ जमीन पर गिरती हैं।
/ Image: Wild Animal Lovers5/6:
स्थानीय लोग मानते हैं कि 19वीं सदी में एक संत ने भूखमरी से पीड़ित लोगों के लिए प्रार्थना की थी, जिसके बाद पहली बार मछलियों की बारिश हुई थी।
/ Image: AI6/6:
जब बारिश होती है, लोग बाल्टी लेकर बाहर निकल जाते हैं और गिरी हुई मछलियों को इकट्ठा करते हैं, जिन्हें वे ताजा पकाकर खाते भी हैं।
पब्लिश्ड 9 June 2025 at 16:51 IST