
अपडेटेड 9 October 2025 at 19:34 IST
दुबई के ज्वेलर्स ने बनाई दुनिया की सबसे महंगी सोने की ड्रेस, कीमत इतनी जितने में खरीद लेंगे आप बंगला और गाड़ी
Most Valuable Dress : दुबई के Al Romaizan ज्वेलर्स ने 21 कैरेट गोल्ड से दुनिया की सबसे महंगी सोने की ड्रेस बनाई है। इस पूरे सेट का वजन 10,081.2 ग्राम है।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

दुनिया भर में रिकॉर्ड बनाने वाली संस्था गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने हाल ही में एक अनोखे रिकॉर्ड की घोषणा की है। Image: Guinness World Records

दुबई के प्रसिद्ध ज्वेलरी ब्रांड अल रोमाइजान के मास्टर ज्वेलर्स ने दुनिया की सबसे महंगी सोने की ड्रेस बनाई है, जिसकी कीमत 1 मिलियन डॉलर से अधिक है।
Image: Guinness World RecordsAdvertisement

यह ड्रेस न केवल एक फैशन आइटम है, बल्कि कला और पारंपरिक एमिराती संस्कृति को आधुनिक लग्जरी के साथ जोड़ती है।
Image: Guinness World Records
इस ड्रेस को 21 कैरेट गोल्ड से बनाया गया है। ड्रेस में कुल 1,270.5 ग्राम सोना लगा है, जबकि पूरी ड्रेस का वजन 8,810.7 ग्राम है। Image: Guinness World Records
Advertisement

ज्वेलर्स ने इसका पूरा सेट बनाया है, जिसमें एक हेडड्रेस, क्राउन, इयररिंग्स और एक बड़ा सोने का ब्रेसलेट शामिल है। इस पूरे सेट का वजन 10,081.2 ग्राम है।
Image: instagram/alromaizanuae
इस ड्रेस का वजन एक छोटे कुत्ते की नस्ल या डेढ़ बोलिंग बॉल के बराबर है। ड्रेस की कीमत 1,088,000 डॉलर (लगभग 9 करोड़ 65 लाख 92 हजार 640 रुपये) है, जो इसे दुनिया की सबसे महंगी सोने की ड्रेस बनाती है। Image: Guinness World Records

अल रोमाइजान के ज्वेलर्स ने इस ड्रेस को बनाने में अपनी असाधारण कुशलता का प्रदर्शन किया है। ड्रेस को रंग-बिरंगे रत्नों से सजाया गया है। Image: Guinness World Records

यह रिकॉर्ड 7 अक्तूबर, 2025 को बनाया गया। यह दिखाता है कि कैसे ज्वेलरी की दुनिया नई ऊंचाइयों को छू रही है। Image: Guinness World Records
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 9 October 2025 at 19:34 IST