
अपडेटेड 22 June 2025 at 11:57 IST
US Attacks Iran: ईरान पर हमले के समय ट्रंप ने कुछ इस तरह संभाली थी Situation Room की कमान, व्हाइट हाउस ने जारी की Photos
ईरान और इजरायल के बीच जारी जंग में अब अमेरिका की एंट्री हो गई है। अमेरिका ने ईरान के तीन न्यूक्लियर साइट पर हमला किया है। अब व्हाहट हाउस ने Situation Room की फोटो जारी की है, जिसमें राष्ट्रपति ट्रंप पूरी कमान संभालते नजर आ रहे हैं।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

व्हाइट हाउस की ओर से जारी की गई तस्वीरों में राष्ट्रपति ट्रंप, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनकी टीम को इस पूरे ऑपरेशन पर नजर रखते हुए देखा जा सकता है। ये तस्वीरें सिचुएशन रूम की हैं।
Image: @WhiteHouse
तस्वीरों में राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, विदेश मंत्री मार्को रुबियो, रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ और नेशनल इंटेलिजेंस से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों को इस पूरे स्ट्राइक नजर रखे हुए देखा जा सकता है। Image: @WhiteHouse
Advertisement

जिस समय अमेरिकी सैनिक ईरान के परमाणु ठिकानों को निशाना बना रहे थे उस समय राष्ट्रपति ट्रंप खुद Situation Room से पूरे ऑपरेशन पर नजर रखे हुए थे। Image: @WhiteHouse

अमेरिका ने देर रात ईरान में तीन परमाणु ठिकानों को निशाने बनाते हुए हमला किया, जिसमें फोर्डो, नतांज और एस्फाहान शामिल है। इनमें मुख्य निशाना फोर्डो था। फोर्डो पर बम की एक पूरी खेप गिराई गई है। Image: @WhiteHouse
Advertisement

इस हमले की पुष्टि खुद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने की है। अपने संबोधन में ट्रंप ने ईरान को बड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि या तो शांति होगी या फिर त्रासदी। Image: @WhiteHouse

राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने बहादुर सैनिकों की प्रशंसा करते हुए कहा, मैं उन महान अमेरिकी देशभक्तों को बधाई देना चाहता हूं जिन्होंने आज रात खतरनाक परमाणु साइट्स को उड़ाया।
Image: X
इजरायल के PM नेतन्याहू ने ट्रंप के इस कदम को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा, अमेरिका का यह फैसला इतिहास बदल देने वाला और साहसिक कदम है।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 22 June 2025 at 11:51 IST