
अपडेटेड 28 July 2025 at 22:27 IST
काम का बोझ और नींद की कमी? ये 8 योग आसन करने से रहेगी दिनभर ताजगी
आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में काम का तनाव और नींद की कमी से लोगों को थकान और बेचैनी रहती है। लेकिन चिंता न करें, योग के ये 8 आसान आसन आपके शरीर और मन को तरोताजा रखने में मदद करेंगे।
- फोटो गैलरी
- 1 min read
1. ताड़ासन (Mountain Pose): सीधे खड़े हों, पैरों को जोड़ें, हाथों को ऊपर उठाकर हथेलियां मिलाएं। गहरी सांस लें और शरीर को ऊपर की ओर खींचें।
Image: Freepik
2. वृक्षासन (Tree Pose): एक पैर पर संतुलन बनाएं, दूसरा पैर घुटने पर टिकाएं। हाथों को प्रणाम मुद्रा में छाती के पास या ऊपर उठाएं।
Image: FreepikAdvertisement

3. बालासन (Child Pose) : घुटनों के बल बैठें, माथा जमीन पर टिकाएं और हाथों को आगे या बगल में रखें। गहरी सांस लें।
4. भुजंगासन (Cobra Pose): पेट के बल लेटें, हथेलियों को कंधों के नीचे रखें और छाती को ऊपर उठाएं। सिर को हल्का पीछे करें।
Image: FreepikAdvertisement

5. अंजनेयासन (Low Lunge Pose): एक पैर को आगे बढ़ाएं, घुटना 90 डिग्री पर मोड़ें, दूसरा पैर पीछे रखें। हाथ ऊपर उठाएं और सांस लें।

6. सेतुबंधासन (Bridge Pose): पीठ के बल लेटें, घुटनों को मोड़ें और पैरों को कूल्हों के पास रखें। कूल्हों को ऊपर उठाएं और सांस लें।

7. विपरीत करणी (Legs-Up-The-Wall Pose): दीवार के पास लेटें, पैरों को दीवार पर सीधा रखें और हाथों को बगल में आराम दें।

8. प्राणायाम (Anulom Vilom): आराम से बैठें, एक नासिका को बंद करें और दूसरी से सांस लें, फिर नासिका बदलकर सांस छोड़ें।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 28 July 2025 at 22:27 IST