
अपडेटेड 2 November 2025 at 22:03 IST
Winter Hair Care Tips: ठंड में हेयर वॉश से बचना चाहती हैं? अपनाएं ये 7 स्मार्ट तरीके और पाएं बिल्कुल फ्रेश बाल
Winter Hair Care Tips: सर्दियों के मौसम में ठंडा पानी और बार-बार शैम्पू करने की झंझट एक बड़ा टास्क बन जाता है। लेकिन बालों के रूखेपन, फ्रिज और स्कैल्प की चिकनाहट की समस्या तो आम रहती है। ऐसे में अगर आप भी ठंड में बाल धोने से कतराती हैं, तो आपके लिए 7 आसान टिप्स लेकर आए हैं।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

सर्दियों में बाल धोने की जगह ड्राई शैंपू यूज कर सकते हैं। ये स्कैल्प से एक्स्ट्रा ऑयल को सोखकर बालों को तुरंत साफ कर देता है। हल्के हाथों से स्कैल्प पर स्प्रे करके ब्रश कर लें।
Image: Freepik
ठंड में बालों में गाढ़ा और चिपचिपा तेल लगाने से बाल जल्दी गंदे हो जाते हैं। इसकी जगह हल्का नारियल या ऑलिव ऑयल यूज करें। ये बालों को पोषण देने के साथ फ्रेश लुक भी देते हैं।
Image: FreepikAdvertisement

फोम शैंपू को यूज करें ये बिना ज्यादा पानी को इस्तेमाल किए बालों को डीप क्लीन करता है और शाइनी बनाता है। इससे आपको बार-बार हेयर वॉश करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Image: Freepik
दिन में दो से तीन बार बालों में हल्के हाथों से ब्रश करना जरूर करें। इससे स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और नेचुरल ऑयल पूरे बालों में फैल जाता है, जिससे बाल सॉफ्ट और शाइनी दिखते हैं।
Image: FreepikAdvertisement

सर्दियों में खुले बाल जल्दी गंदे और फ्रिजी हो जाते हैं। ऐसे में ढीले पोनीटेल, बन या चोटी में बांधकर रखें। इससे बाल टूटने से भी बचेंगे और धूल-मिट्टी का असर कम होगा।
Image: Freepik
जब भी बाहर जाएं, बालों को ठंडी हवा और धूल से बचाने के लिए स्कार्फ या वूलन कैप पहनें। इससे बाल ड्राई नहीं होंगे और उनमें नेचुरल मॉइस्चर बना रहेगा।
Image: Freepik
बिना बाल धोए भी अगर बालों को हेल्दी रखना है, तो अंदर से हाइड्रेटेड रहना जरूरी है। खूब पानी पिएं, हेल्दी डाइट लें और विटामिन E युक्त फूड्स शामिल करें। इससे बालों में नेचुरल ग्लो बना रहेगा।
Image: freepikPublished By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 2 November 2025 at 22:03 IST