
अपडेटेड 26 November 2025 at 21:53 IST
Hair Care: ठंड में बेजान होकर झड़ रहे हैं बाल? घर में पड़ी इन चीजों से पाएं शाइनी और स्ट्रॉन्ग हेयर
Hair Care: सर्दियों के मौसम में बालों की सही तरह से देखभाल करना बहुत जरूरी होता है। इस मौसम में ठंडी हवा और रूखी हुई नमी बालों को रूका, कमजोर और बेजान बना देती है। ऐसे में लोग मंहगे ट्रीटमेंट और प्रोडक्ट्स पर ज्यादा पैसे खर्च करने से बचते हैं। अपने बालों की हेल्थ को घर में मौजूद सिंपल चीजों से सुधारा जा सकता है। आइए आपको बताते हैं कुछ घरेलू नुस्खे, जो आपके बालों को सर्दियों में भी हेल्दी और शाइनी बनाए रखेंगे।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

मेथी और नारियल तेल
दो चम्मच मेथी दानों को रातभर भिगोकर सुबह पीस लें। इसमें हल्का गर्म किया हुआ नारियल तेल मिला लें। इस पेस्ट से स्कैल्प पर मसाज करें। एक घंटे बाद माइल्ड शैंपू से धो लें।
Image: Freepik
फायदे
यह मास्क बालों को मॉइस्चराइज करता है, जड़ों को मजबूत बनाता है। यह नुस्खा इस्तेमाल करने पर बालों का रूखापन कम हो जाता है, हेयर फॉल कम होता है और बालों को नेचुरली शाइनी दिखने लगते हैं।
Image: FreepikAdvertisement

दही और आंवला पाउडर
बाल उगाना चाहते हैं और प्रीमेच्योर व्हाइटनिंग को रोकना चाहते हैं, यह मास्क काफी फायदेमंद होता है। दो चम्मच आंवला पाउडर को दही में मिलाएं और स्कैल्प पर लगाकर एक घंटे के लिए छोड़ दें।
Image: Freepik
दही-आंवला से क्या फायदे होते हैं?
इससे स्कैल्प की नमी बनी रहती है, सफेद बालों की समस्या कम होती है और हेयर ग्रोथ तेज हो जाती है।
Image: FreepikAdvertisement

एलोवेरा जेल और ऑलिव ऑइल
अगर ठंड में बाल झड़ रहे हैं या बेजान दिख रहे हैं, तो एलोवेरा जेल में थोड़ा ऑलिव ऑइल मिलाकर लगा लें। इसे रातभर छोड़ दें और सुबह पानी से धो लें।
Image: Meta-AI
एलोवेरा-ऑलिव ऑइल के फायदे
यह मास्क स्कैल्प को पोषण देता है, डैंड्रफ को कम करता है और बालों को मुलायम व चमकदार बनाने में हेल्प करता है।
Image: Freepik
रेगुलरली हेयर मास्क को करें इस्तेमाल
इन घरेलू नुस्खों को हमेशा इस्तेमाल करने पर बालों के टेक्सचर में सुधरत आता है, हेयर फॉल रुकता है और बाल नेचुरली हेल्दी दिखने लगते हैं।
Image: FreepikPublished By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 26 November 2025 at 21:53 IST