
अपडेटेड 13 July 2025 at 12:14 IST
Urine: क्या आपको भी सुबह के वक्त आता है पीला पेशाब? हो सकती है ये बीमारी
Which disease is associated with yellow urine? सुबह के समय पीला पेशाब आने का क्या कारण है? सुबह के पेशाब का रंग कैसा होना चाहिए? क्या पीले पेशाब का मतलब स्वस्थ किडनी है? जानते हैं इस लेख के माध्यम लें...
- फोटो गैलरी
- 2 min read

हमें अपने शरीर को हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी होता है। ऐसे में इसके लिए हम ज्यादा मात्रा में पानी पीते हैं। पानी पीने से न केवल किडनी पानी के साथ शरीर के टॉक्सिंस को फिल्टर करती है बल्कि…
Image: freepik
उन्हें पेशाब के माध्यम से बाहर भी निकालती है। ऐसे में पेशाब का कलर सफेद होता है वहीं जब शरीर में कुछ परेशानियां हो जाती हैं तो इस कलर में बदलाव आ जाता है।
Image: FreepikAdvertisement

यदि हम दवाई लेते हैं तो यूरिन के कलर में हल्का पीलापन या डार्क पीलापन दिखाई दे सकता है। लेकिन यदि सामान्य दिनों में भी ऐसा कलर दिखाई दे तो परेशानी का संकेत हो सकता है।
Image: Freepik
इसके अलावा कुछ अन्य लक्षण जैसे बार-बार यूरिन आना, यूरिन करते समय जलन महसूस करना आदि यूरिन से जुड़ी समस्याओं के संकेत हो सकते हैं।
Image: freepikAdvertisement

बता दें कि जब व्यक्ति रात भर सोता है तो शरीर में पानी की कमी हो जाती है और यूरिन अधिक पीला हो जाता है। यही कारण है कि सुबह का पहला यूरिन अक्सर गाढ़ा पीला या गहरा पीला नजर आ सकता है।
Image: Freepik
हालांकि यह आम बात है। लेकिन यदि यूरिन का कलर पूरे दिन पीला आ रहा है तो इसके पीछे कुछ कारण जिम्मेदार हो सकते हैं।
Image: Freepik
यदि पेशाब ज्यादा पीला दिखाई दे तो इसका मतलब आपको डिहाइड्रेशन की समस्या हो गई है। ऐसे में आप ज्यादा पाना में पानी पिएं।
Image: Freepik
बता दें कि सुबह के समय नारंगी रंग का पेशाब विटामिन बी कांप्लेक्स की कमी का संकेत हो सकता है। यदि किसी व्यक्ति को सुबह के समय गुलाबी या लाल रंग का यूरिन नजर आए तो…
Image: Freepik
ये ब्लड या यूरिन में इन्फेक्शन का संकेत हो सकता है। यदि व्यक्ति कोई लिवर से जुड़ी कोई समस्या होती है तब भी यूरिन में रंग पीला दिखाई दे सकता है।
Image: Freepik
UTI होने पर, किडनी की समस्या होने पर, डायबिटीज होने पर भी यूरिन पीला हो सकता है। ऐसे में यदि सामान्य से ज्यादा पीलापन दिखाई दे तो व्यक्ति को तुरंत डॉक्टर से संपर्क करने की जरूरत है।
Image: FreepikDisclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 13 July 2025 at 12:14 IST