
अपडेटेड 28 July 2025 at 10:21 IST
किन लोगों को बालों में तेल नहीं लगाना चाहिए? हो जाएं सावधान वरना टूटने लगेंगे बाल
What is the rule of hair oiling? बालों में तेल लगाने से किसे बचना चाहिए? क्या हर किसी को अपने बालों में तेल लगाने की जरूरत है? जानते हैं इस लेख के माध्यम से...
- फोटो गैलरी
- 2 min read

बालों के लिए तेल जरूरी होता है ये न केवल बालों को पोषण देता है बल्कि इन्हें हेल्दी भी बनता है। लेकिन बता दें कि हर किसी को तेल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
Image: Freepik
वरना तेल लगाने से बाल खराब हो सकते हैं। ऐसे में इन लोगों के बारे में पता होना जरूरी है। जानते हैं इस लेख के माध्यम से...
Image: UnsplashAdvertisement

जिन लोगों को डैंड्रफ की समस्या है वे अपने बालों में गलती से भी तेल का इस्तेमाल न करें वरना इससे समस्या और बढ़ सकती है।
Image: Freepik
बता दें कि डैंड्रफ एक पपड़ी की तरह होता है जो बालों में चिपक जाता है। ऐसे में इससे जड़ों में खुजली की समस्या पैदा होती है।
Image: FreepikAdvertisement

यदि आपको एक्ने की समस्या है तो वे लोग भी अपने बालों में तेल का इस्तेमाल न करें। बता दें कि जड़ों के आसपास फोड़े फुंसी हो जाते हैं जो…
Image: Freepik
बहुत ही समस्या पैदा करते हैं। ये बेहद ही दर्दनाक स्थिति होती है। ऐसे में यदि तेल का इस्तेमाल करें तो समस्या और बढ़ सकती है।
Image: freepik
जिन लोगों की ऑयली स्कैल्प है ये लोग भी अपने बालों में तेल का इस्तेमाल न करें। इससे खुजली की समस्या बढ़ सकती है बाकी बल झड़ने लगते हैं।
Image: Freepik
ऐसे में आप बालों के निचले हिस्से पर तेल लगा सकते हैं और अगर आप तेल ऊपरी हिस्से में लगाते भी हैं तो आप अच्छे से अपने बालों को धोएं।
Image: FreepikDisclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 28 July 2025 at 10:21 IST