
अपडेटेड 13 June 2025 at 14:00 IST
Cockroaches: आपके आसपास हैं कॉकरोच? तो हो सकती है ये बीमारी, ऐसे भगाएं
What bacteria is caused by cockroaches? कॉकरोच इंसानों में कौन सी बीमारी पैदा करते हैं? कॉकरोच से क्या खतरा है? जानते हैं इस लेख के माध्यम से...
- फोटो गैलरी
- 2 min read

स्वस्थ रहने के लिए हमारे आसपास के माहौल का स्वस्थ होना भी बेहद जरूरी है। लेकिन कुछ कीड़े मकोड़े ऐसे हैं जो आसपास जमा हो जाते हैं, जिनके कारण हमें बीमारियां हो जाती हैं।
Image: AI
उन्हीं में से एक है कॉकरोच। अगर घर में कॉकरोच घूमने लगे हैं तो हम भी कई गंभीर बीमारी जैसे एलर्जी, अस्थमा, बुखार, डायरिया आदि की चपेट में आ सकते हैं।
Image: AIAdvertisement

बता दें कि जहां पर कॉकरोच होते हैं वहां पर लोगों को साल्मोनेलोसिस नाम की बीमारी हो सकती है। ये एक साल्मोनेला नाम का बैक्टीरिया होता है, जिससे संक्रमण फैलता है।
Image: AI
अगर घर में कॉकरोच हैं तो व्यक्ति को पोलियो की समस्या भी हो सकती है। बता दें कि कॉकरोच के अंदर पोलियोमाइलाइटिस नाम का बैक्टीरिया पाया जाता है।
Image: XAdvertisement

ये तेज बुखार, गले में दर्द, सिर दर्द, पेट दर्द, उल्टी आदि लक्षणों को पैदा कर सकता है। जब कॉकरोच के कारण कोई बीमारी होती है तो…
Image: AI
लक्षणों के रूप में बुखार, जोड़ों में दर्द, दस्त, मतली या उल्टी, सांस लेने में कठिनाई आदि लक्षण नजर आ सकते हैं।
Image: freepik
तेज पत्ते के इस्तेमाल से कॉकरोच को हटाया जा सकता है। ऐसे में आप तेज पत्ते के पाउडर को हर कोने में छिड़कें। वहां-वहां भी डालें जहां पर कॉकरोच हैं। इसकीं गंध से कॉकरोच भाग जाएंगे।
Image: freepik
आप बेकिंग सोडा, चीनी और आटे को गूंथ लें और गोली तैयार करें। अब इसे किचन के कोनों में छिड़कें। बता दें कि चीनी कॉकरोच को आकर्षित करती है इससे कॉकरोच भाग जाएंगे।
Image: FreepikDisclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 13 June 2025 at 14:00 IST