Advertisement
5 yoga steps to do in the office

अपडेटेड 19 June 2025 at 13:07 IST

Yoga Benefits: सुबह या शाम किस समय योग करना होता है सही, जानें इसके फायदे

योग दिवस की उलटी गिनती शुरू हो गई है। 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। PM मोदी ने भी लोगों से योग को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की है। मगर बहुत से लोगों को योग करने बेस्ट टाइम क्या है इसकी जानकारी नहीं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं, सुबह या शाम किस समय योग करना होता है।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
Advertisement
Expand icon Description of the pic

1/7:

योग सिर्फ एक व्यायाम नहीं, बल्कि जीवन को स्वस्थ और संतुलित बनाने का माध्यम भी है। मगर इसका फायदा तभी मिलता है जब ये सही समय में किया जाए। जानतें है योगासन करने का सही समय के बारे में।

/ Image: Pixaway

Expand icon Description of the pic

2/7:

डॉक्टर से लेकर हेल्थ एक्सपर्ट तक सभी लोगों को योग करने की सलाह देते हैं। सही समय पर और सही तरीके से किया गया योगासन न केवल शरीर को स्वस्थ बनाता है, बल्कि मन को भी शांत करता है।

/ Image: X

Expand icon Description of the pic

3/7:

ज्यादातर योग गुरुओं का कहना है कि योग और प्राणायम करने का सबसे उपयुक्त समय ब्रह्म मुहूर्त, यानी सुबह होता है। सुबह
4 से 6 बजे तक योगासन करने से शरीर को ज्यादा से ज्यादा लाभ होता है। 

/ Image: istock

Expand icon Description of the pic

4/7:

इस समय वातावरण अत्यंत शांत और प्रदूषण रहित होता है। यदि इतनी सुबह उठना संभव न हो, तो  6 से 8 बजे के बीच भी योग करने से लाभ मिल सकता है।

/ Image: Freepik

Expand icon Description of the pic

5/7:

हर किसी की लाइफस्टाइल अलग-अलग होती है। कुछ लोग शाम 4 से 6 बजे के बीच भी योग करते हैं। यह समय दिनभर के तनाव को कम करने, मन को शांत करने और अच्छी नींद के लिए सहायक हो सकता है। 

/ Image: Shutterstock

Expand icon Description of the pic

6/7:

खाना खाने के तुरंत बाद योग नहीं करना चाहिए, इससे पाचन पर असर पड़ सकता है। किसी व्यक्ति को गंभीर दर्द या कोई बीमारी है, तो योग करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें।
 

/ Image: Freepik

Expand icon Description of the pic

7/7:

ऐसे में आप अपनी सुविधा के अनुसार सुबह या शाम कभी भी योग कर सकते हैं। दोनों के अपने-अपने फायदे हैं। मगर कोशिश करें कि सुबह ब्रह्म मुहूर्त ही कुछ आसान करें तो इसका ज्यादा लाभ होगा। 

/ Image: Freepik

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

पब्लिश्ड 19 June 2025 at 13:07 IST