Advertisement
digestion

अपडेटेड 19 June 2025 at 12:10 IST

खाने के तुरंत बाद न करें ये काम, वरना गैस, बदहजमी करेगी परेशान

What are the don'ts after eating? बता दें कि अच्छी सेहत के लिए पाचन का अच्छा होना भी बेहद जरूरी है। लेकिन हम जानकारी की कमी के कारण खाना खाने के बाद कुछ ऐसी गलती कर बैठते हैं जिसका असर हमारे पाचन क्रिया पर पड़ता है।

Reported by: Garima Garg
Follow: Google News Icon
Advertisement
Expand icon Description of the pic

1/9:

इसके कारण गैस बदहजमी जैसी गंभीर समस्या हो जाती हैं। बता दें कि इन गलतियों के बारे में पता होना जरूरी है।

/ Image: Freepik

Expand icon Description of the pic

2/9:

खाना खाने के तुरंत बाद पानी नहीं पीना चाहिए। जो लोग खाना खाने के तुरंत बाद पानी पीते हैं इसके कारण न केवल पाचन क्रिया पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है बल्कि 

/ Image: Freepik

Expand icon Description of the pic

3/9:

खाना ठीक से नहीं पचता है। ऐसे में व्यक्ति का वजन भी बढ़ने लगता है। व्यक्ति को गैस की परेशानी हो जाती है।

/ Image: Freepik

Expand icon Description of the pic

4/9:

व्यक्ति को खाना खाने के तुरंत बाद धूप में भी नहीं निकलना चाहिए। बता दें कि जब खाना खाने के बाद धूप में निकलते हैं तो इसके कारण स्किन की तरफ ब्लड सर्कुलेशन बढ़ने लगता है।

/ Image: freepik

Expand icon Description of the pic

5/9:

 ऐसे में पेट समेत कई जरूरी ऑर्गन्स में ब्लड फ्लो कम हो जाता है। इससे मेटाबॉलिज्म पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। 

/ Image: freepik

Expand icon Description of the pic

6/9:

साथ ही पाचन क्रिया पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। बता दें कि खाना खाने के तुरंत बाद धूप में निकलने से जरूरी पोषक तत्व शरीर में नहीं पहुंच पाते हैं।

/ Image: Pexels

Expand icon Description of the pic

7/9:

व्यक्ति को खाना खाने के तुरंत बाद स्विमिंग एक्सरसाइज भी नहीं करनी चाहिए। बता दें कि इसके कारण वात बढ़ने लगता है, जिससे पाचन खराब हो जाता है और ब्लोटिंग की समस्या हो जाती है।

/ Image: Freepik

Expand icon Description of the pic

8/9:

खाने के तुरंत बाद एक्सरसाइज करने से पोषक तत्वों को ऑब्जर्व करने में भी दिक्कत होती है। व्यक्ति को खाना खाने के तुरंत बाद नहीं नहाना चाहिए। 

/ Image: Freepik

Expand icon Description of the pic

9/9:

आयुर्वेद के मुताबिक, व्यक्ति को खाना खाने के कम से कम 2 घंटे बाद नहाना चाहिए। इससे पाचन क्रिया अच्छी रहती है लेकिन जो लोग खाना खाने के तुरंत बाद नहाते हैं उन्हें पेट से जुड़ी कई समस्याएं हो जाती है।

/ Image: Freepik

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

पब्लिश्ड 19 June 2025 at 12:10 IST