
अपडेटेड 19 October 2025 at 13:21 IST
दीवाली का मौका, मगर मिठाई से खतरा...शुगर के मरीज ये खाएं, त्योहार पर नहीं होगी मिठास की कमी!
डायबिटीज के मरीज के लिए त्योहार की खुशी थोड़ी फीकी पड़ जाती है। लेकिन अगर आप त्योहार की मिठास कम नहीं करना चाहते तो घर पर ही कुछ ऐसी तैयारी कर सकते हैं।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

दिवाली का त्योहार आने में महज दो दिन से भी कम का समय बचा है। ऐसे में लोग मिठाई और पकवान का जमकर आनंद लेते हैं।

लेकिन डायबिटीज के मरीज के लिए त्योहार की खुशी थोड़ी फीकी पड़ जाती है। क्योंकि मीठे और पकवानों के सेवन से सेहत भी बिगड़ सकती है।
Advertisement

दीवाली पर मीठा खाना लगभग हर किसी की परंपरा होती है। लेकिन बाजार की मिठाइयों में चीनी और मैदा का इस्तेमाल इतना अधिक होता है कि ब्लड शुगर को तेजी से बढ़ा सकता है।

ऐसे में इसकी जगह आप घर पर ही ऐसी मिठाइयां बना सकते हैं जिनमें कम चीनी या प्राकृतिक मिठास हो।
Advertisement

डॉक्टर के अनुसार, अगर डायबिटीज के मरीजों को मिठाई खाने का बहुत अधिक मन है, तो वे लिमिटेड मात्रा में ड्राई फ्रूट्स खा सकते हैं।

इसके अलावा डायबिटीज के मरीज ताजा फलों का सेवन करके भी शुगर की क्रेविंग पूरी कर सकते हैं।

इतना ही नहीं, बाजार में कई तरह की शुगर फ्री मिठाइयां भी मौजूद हैं। लेकिन इनका सेवन बेहद कम मात्रा में ही करना चाहिए।

शुगर के मरीज त्योहार पर खुद को जितना कंट्रोल कर सकेंगे उनके लिए उतना ही बेहतर होगा। उनका ब्लड शुगर उसी हिसाब से कंट्रोल में रहेगा।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 19 October 2025 at 13:21 IST