अपडेटेड 29 May 2025 at 21:52 IST
1/7:
What food is bad for high blood pressure: बीपी बढ़ जाए तो क्या नहीं खाना चाहिए? हाई बीपी में क्या-क्या परहेज करना चाहिए? जानते हैं इस लेख के माध्यम से...
/ Image: iStock2/7:
अगर आपको हाई बीपी की समस्या है। गर्मियों के मौसम में हो रही है तो ऐसे में ज्यादा नमक का सेवन भूलकर भी न करें।
/ Image: freepik3/7:
गर्मियों में हाई बीपी वाले लोगों को गर्मियों में शराब का सेवन भी नहीं करना चाहिए। वरना इससे समस्या और बढ़ सकती है।
/ Image: freepik4/7:
जिन लोगों को हाई बीपी रहता है वे गर्मियों में चाय या कॉफी जैसे कैफीन युक्त पदार्थों का सेवन भूलकर भी न करें। इससे समस्या ट्रिगर हो सकती है।
/ Image: freepik5/7:
अगर आपको हाई बीपी की समस्या रहती है तो ऐसे में आप गर्मियों में रेड मीट, चीज आदि का सेवन भी न करें। इससे ब्लड प्रेशर और बढ़ सकता है।
/ Image: Freepik6/7:
हाई बीपी वाले लोगों को अपनी डाइट से अचार को भी नहीं जोड़ना चाहिए। इससे शरीर में कई समस्याएं बढ़ सकती है।
/ Image: freepik7/7:
हाई बीपी वाले रोगी गर्मियों में अपनी डाइट में तरबूज, खीरा, हरी पत्तेदार सब्जियां, नारियल पानी आदि को जोड़ना चाहिए।
/ Image: freepikDisclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
पब्लिश्ड 29 May 2025 at 21:52 IST