
अपडेटेड 24 April 2025 at 16:57 IST
Hair Growth Oil: बाल बढ़ाने के लिए कौन-सा तेल लगाएं?
Hair Growth Oil at Home: कौन सा तेल लगाने से बाल जल्दी बढ़ते हैं? सबसे तेजी से बाल बढ़ाने वाला तेल कौन सा है? जानते हैं इस लेख के माध्यम से...
- फोटो गैलरी
- 2 min read
Which homemade oil is best for hair growth? बालों में तेल लगाने से न केवल बालों को पोषण मिलता है बल्कि स्कैल्प पर ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा होता है।
Image: Unsplash
आप अपने बालों में आंवले का तेल लगा सकते हैं। ये न केवल सफेद बालों की समस्या से राहत दिलाता है बल्कि हेयर फॉलिकल्स को मजबूती दिलाता है।
Image: FreepikAdvertisement

ऐसे में आप आंवले के तेल में नींबू का रस मिलाएं और बने मिश्रण को बालों में लगाएं फिर अपने बालों को साधारण पानी से धो लें।
Image: Freepik
रोजमेरी का तेल भी बालों के लिए बेहद उपयोगी होता है। इससे न केवल बालों के विकास में मदद मिलती है बल्कि जड़ें मजबूत होती है।
Image: ShutterstockAdvertisement

ऐसे में आप ऑलिव ऑयल में रोजमेरी का तेल मिलाएं और सर्कुलर तरीके से बालों में लगाएं। फिर अपने बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें।
Image: freepik
लंबे बालों के लिए नारियल तेल बेहद उपयोगी है। ऐसे में आप तेल को हल्का गर्म करें और सिर की मसाज करें।
Image: Unsplash
बता दें कि नारियल तेल में फैटी एसिड और प्रोटीन पाया जाता है जो बालों को मजबूती देने के साथ लंबा करता है।
Image: Freepik
अरंडी या कैस्टर ऑयल की मदद से भी बालों को हेल्दी बनाया जा सकता है। हालांकि इसकी खुशबू ज्यादा अच्छी नहीं लेकिन बालों के लिए अमृत है।
Image: Freepik
ऐसे में आप दही में कैस्टर ऑयल को मिलाएं और बनें मिश्रण को जड़ों व बालों में लगाएं। फिर माइल्ड शैंपू से धो लें।
Image: FreepikDisclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 24 April 2025 at 16:57 IST