अपडेटेड 31 May 2025 at 21:12 IST
1/7:
गर्मियों के मौसम में होने वाली बरसात न केवल कई बीमारियों को जन्म देती है बल्कि लोग मच्छरों से भी परेशान हो जाते हैं। इसे दूर करने में कुछ घरेलू उपाय आपके बेहद काम आ सकते हैं।
/ Image: Instagram2/7:
कॉफी के स्प्रे के इस्तेमाल से मच्छरों को दूर किया जा सकता है। ऐसे में आप एक बोतल पानी में एक चम्मच कॉफी को मिलाएं और स्प्रे बोतल में भरकर आसपास छिड़काव करें। ऐसा करने से मच्छर दूर हो सकते हैं।
/ Image: Freepik3/7:
लहसुन की गंध भी मच्छरों को दूर करने में उपयोगी है। ऐसे में आप दो से चार लहसुन की कली को मसलें। अब एक गिलास पानी में उबाल लें।
/ Image: Freepik4/7:
उसके बाद पानी को ठंडा करके स्प्रे बोतल में भर लें। अब बने मिश्रण से आसपास छिड़काव करें। ऐसा करने से फायदा मिल सकता है।
/ Image: ANI5/7:
नीम का तेल मच्छरों को दूर करने में उपयोगी है। ऐसे में आप नीम के तेल का छिड़काव अपने आसपास कर सकते हैं। ऐसा करने से मच्छर पास भी नहीं आएंगे।
/ Image: Freepik6/7:
बता दें कि मच्छरों को कड़वाहट पसंद नहीं है। ऐसे में आप अपनी बॉडी पर कुछ चीजों को लगाकर भी मच्छरों को दूर कर सकते हैं।
/ Image: Freepik7/7:
एलोवेरा जेल और नीम के पत्तों के पेस्ट में कड़वाहट होती है। ऐसे में आप इनका इस्तेमाल अपनी बॉडी पर कर सकते हैं और इसके कोई साइड इफेक्ट भी नजर नहीं आएंगे।
/ Image: UnsplashDisclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
पब्लिश्ड 31 May 2025 at 21:12 IST