
अपडेटेड 26 May 2025 at 19:59 IST
Gut Health Seeds: क्या है गट हेल्थ? इसे ठीक रखने के लिए डाइट में शामिल करें ये 5 बीज
Gut Health Seeds: फिट बॉडी और बेहतर माइंड के लिए 'गट हेल्थ' अच्छा होना काफी जरूरी होता है। ऐसे में ये जानें कि गट हेल्थ क्या होता है? और साथ ही ये भी जानें कि इसे बेहतर बनाने के लिए आप अपनी डाइट में किन पांच बीजों को जोड़ सकते हैं।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

गट हेल्थ का मतलब है पाचन तंत्र की सेहत। इसे बेहतर बनाने के लिए हेल्दी डाइट, अच्छा लाइफस्टाइल काफी जरूरी होता है। आज हम आपको ऐसे कुछ बीजों के बारे में बताने वाले हैं जो आपका गट हेल्थ अच्छा बनाएंगे।
Image: freepik AI
अलसी के बीज (Flax Seeds) ओमेगा-3 फैटी एसिड, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर हैं। ये पाचन को बेहतर बनाने, कोलेस्ट्रॉल कम करने, सूजन कम करने और कैंसर का खतरा कम करने में काफी मददगार साबित होते हैं।
Image: FreepikAdvertisement

चिया बीज (Chia Seeds) में फाइबर, प्रोटीन, ओमेगा-3 फैटी एसिड और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में होता है। ये वेट लॉस में मदद करता है। इससे पाचन में सुधार, सूजन कम होना और ब्लड शुगर कंट्रोल में रहता है।
Image: Freepik
फाइबर, मैग्नीशियम और जिंक से भरपूर कद्दू के बीज (Pumpkin Seeds) गट हेल्थ के लिए अच्छे माने जाते हैं। ये हड्डियों को मजबूत बनाते हैं, तनाव कम करते हैं, नींद में सुधार और दिल की सेहत भी अच्छी रखते हैं।
Image: FreepikAdvertisement

तिल के बीज (Sesame Seeds) फाइबर और हेल्दी फैट्स से भरपूर होते हैं। ये पाचन सुधारने, सूजन कम करने, हृदय स्वास्थ्य और हड्डियां मजबूत करने में काफी मददगार साबित होते हैं।
Image: Freepik
धनिये के बीज (Coriander Seeds) भी आपके वेट लॉस में मदद करते हैं। इससे पाचन में सुधार होता है और एसिडिटी से राहत मिलती है। ये सूजन को कम करने और ब्लड शुगर को कंट्रोल में रखता है।
Image: Meta AIDisclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 26 May 2025 at 19:48 IST