अपडेटेड 2 July 2025 at 12:17 IST
1/10:
Cardamom Benefits in Hindi: हम हरी इलायची की बात कर रहे हैं। बता दें, यदि हरि इलायची को यदि एक हफ्ते तक चबाया जाए तो...
/ Image: Freepik2/10:
इससे न केवल पेट में दर्द की समस्या दूर हो सकती है बल्कि गैस, जलन, खट्टी डकार आदि समस्याओं से भी राहत मिल सकती है।
/ Image: freepik3/10:
जिन लोगों को कब्ज की समस्या रहती है वे खाली पेट एक हरी इलायची को चबा सकते हैं। इसके सेवन से पेट में ठंडक भी महसूस होती है।
/ Image: Freepik4/10:
जिन महिलाओं को ल्यूकोरिया की समस्या है वे भी अपनी डाइट में 2 इलायची को जोड़ सकते हैं। ऐसे में सुबह उठकर महिलाएं 2 इलायची को चबाएं और उसके ऊपर पानी पिएं।
/ Image: Freepik5/10:
यदि आपको नींद ना आने की समस्या है तो इलायची के सेवन से इस समस्या को भी काफी हद तक कम किया जा सकता है।
/ Image: Freepik6/10:
हरी इलायची न केवल इम्यूनिटी को बूस्ट करने में उपयोगी है बल्कि ये मौसमी समस्या से भी राहत दिला सकते हैं।
/ Image: freepik7/10:
यदि आपके मुंह में छाले हो गए हैं तो आप सुबह खाली पेट इलायची के पाउडर को चबाएं। ऐसा करने से फायदा मिल सकता है।
/ Image: freepik8/10:
जिन लोगों को बार-बार हिचकी आने की समस्या रहती है वे हरी इलायची का सेवन करें, इससे हिचकी में भी फायदा मिल सकता है।
/ Image: freepik9/10:
इलायची का सेवन यदि खाली पेट किया जाए तो ये जोड़ों के दर्द और वजन को कम करने में बेहद उपयोगी है।
/ Image: Freepik10/10:
त्वचा और बालों की कई समस्या को दूर करने में भी इलायची आपके बेहद काम आ सकती है। ऐसे में आप इसका सेवन कर सकते हैं।
/ Image: FreepikDisclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
पब्लिश्ड 2 July 2025 at 12:17 IST