अपडेटेड 26 June 2025 at 14:09 IST
1/8:
बता दें कि मानसून के आते ही छिपकलियां घर में घूमने लगती हैं। छोटे-छोटे बच्चे पैरों के नीचे कब आ जाते हैं पता ही नहीं चलता।
/ Image: freepik2/8:
ऐसे में बता दें कि 10 रुपये की इस तरीके से आप छिपकलियों को मिनटों में दूर कर सकते हैं। आपके पास कपूर की दो गोलियां, लेमनग्रास और विनेगर का होना बेहद जरूरी है।
/ Image: Freepik3/8:
इन तीनों के इस्तेमाल से आप छिपकली को दूर कर सकते हैं। ऐसे में आप एक कटोरी में 1 लीटर पानी लें और उसने कपूर की गोली, लेमनग्रास और विनेगर को मिलाएं।
/ Image: freepik4/8:
आप कपूर की गोलियों को पाउडर के रूप में डालें। अब मिश्रण को रात भर ढककर रखें। फिर स्प्रे बोतल में मिश्रण को छानकर भर लें।
/ Image: x/@magardnet5/8:
फिर घर के हर कोने में, दीवारों पर, जमीन पर अच्छे से छिड़कें। ऐसा करने से छिपकली दूर-दूर तक नजर नहीं आएगी। इस मिश्रण की तेज महक छिपकली को दूर करने में बेहद उपयोगी है।
/ Image: Freepik6/8:
इससे अलग लहसुन या प्याज के इस्तेमाल से भी आपके छिपकली के बच्चों को दूर कर सकते हैं। ऐसे में सबसे पहले आप कपूर की गोलियों का पाउडर बनाएं।
/ Image: freepik7/8:
अब आप प्याज और लहसुन का पेस्ट बनाएं और कपूर के पाउडर को मिलाएं। अब बने मिश्रण को थोड़ी-थोड़ी मात्रा में घर के कोनों पर रखें।
/ Image: freepik8/8:
इससे अलग आप पानी में प्याज, कपूर और लहसुन के मिश्रण को मिक्स करें। फिर स्प्रे बोतल में भर लें। फिर छिड़काव करें। इससे भी फायदा हो सकता है।
/ Image: freepikDisclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
पब्लिश्ड 26 June 2025 at 14:09 IST