Advertisement
lizard Get rid of it with free home remedies

अपडेटेड 26 June 2025 at 14:09 IST

घर में नजर आ रहे हैं छिपकली के छोटे-छोटे बच्चे? मात्र 10 रुपये का ये तरीका भगाएगा कोसों दूर

How to get rid of lizards without killing them: छिपकली को घर से हमेशा के लिए कैसे हटाएं? छिपकली को बिना मारे घर से कैसे निकालें? आप छिपकलियों को मारे बिना उनसे कैसे छुटकारा पा सकते हैं? जानते हैं इस लेख के माध्यम से...

Reported by: Garima Garg
Follow: Google News Icon
Advertisement
Expand icon Description of the pic

1/8:

बता दें कि मानसून के आते ही छिपकलियां घर में घूमने लगती हैं। छोटे-छोटे बच्चे पैरों के नीचे कब आ जाते हैं पता ही नहीं चलता। 

/ Image: freepik

Expand icon Description of the pic

2/8:

ऐसे में बता दें कि 10 रुपये की इस तरीके से आप छिपकलियों को मिनटों में दूर कर सकते हैं। आपके पास कपूर की दो गोलियां, लेमनग्रास और विनेगर का होना बेहद जरूरी है।

/ Image: Freepik

Expand icon Description of the pic

3/8:

इन तीनों के इस्तेमाल से आप छिपकली को दूर कर सकते हैं। ऐसे में आप एक कटोरी में 1 लीटर पानी लें और उसने कपूर की गोली, लेमनग्रास और विनेगर को मिलाएं।

/ Image: freepik

Expand icon Description of the pic

4/8:

आप कपूर की गोलियों को पाउडर के रूप में डालें। अब मिश्रण को रात भर ढककर रखें। फिर स्प्रे बोतल में मिश्रण को छानकर भर लें।

/ Image: x/@magardnet

Expand icon Description of the pic

5/8:

फिर घर के हर कोने में, दीवारों पर, जमीन पर अच्छे से छिड़कें। ऐसा करने से छिपकली दूर-दूर तक नजर नहीं आएगी। इस मिश्रण की तेज महक छिपकली को दूर करने में बेहद उपयोगी है। 

/ Image: Freepik

Expand icon Description of the pic

6/8:

इससे अलग लहसुन या प्याज के इस्तेमाल से भी आपके छिपकली के बच्चों को दूर कर सकते हैं। ऐसे में सबसे पहले आप कपूर की गोलियों का पाउडर बनाएं।

/ Image: freepik

Expand icon Description of the pic

7/8:

अब आप प्याज और लहसुन का पेस्ट बनाएं और कपूर के पाउडर को मिलाएं। अब बने मिश्रण को थोड़ी-थोड़ी मात्रा में घर के कोनों पर रखें।

/ Image: freepik

Expand icon Description of the pic

8/8:

इससे अलग आप पानी में प्याज, कपूर और लहसुन के मिश्रण को मिक्स करें। फिर स्प्रे बोतल में भर लें। फिर छिड़काव करें। इससे भी फायदा हो सकता है। 

/ Image: freepik

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

पब्लिश्ड 26 June 2025 at 14:09 IST