
अपडेटेड 22 June 2025 at 12:01 IST
अगर दर्द करे शरीर का ये अंग तो हो जाएं सतर्क, खा रहे हैं ज्यादा नमक
What happens if salt level is too high in body? बता दें कि नमक न केवल खाने में स्वाद बढ़ता है बल्कि खाने में जान भी डाल देता है। बिना नमक के खाना खाना नहीं लगता।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

नमक में लगभग 85 फीसदी सोडियम क्लोराइड, 15 फीसदी आयरन, कॉपर, जिंक, आयोडीन, मैंगनीज, मैग्नेशियम, सेलेनियम समेत करीब 84 प्रकार के तत्व पाए जाते हैं। Image: Pixabay

लेकिन ज्यादा नमक सेहत का नुकसान पहुंचा सकता है जब शरीर में सादा नमक हो जाता है तो उसे दौरान कुछ लक्षण नजर आ सकते हैं ऐसे में लक्षणों के बारे में पता होना जरूरी हैं।
Image: pexelsAdvertisement

यदि हम जरूरत से ज्यादा नमक का सेवन करते हैं तो इसके कारण व्यक्ति को ज्यादा प्यास लगती है। जी हां, ज्यादा नमक खाने से शरीर में पानी का बैलेंस बिगड़ सकता है।
Image: Freepik
इससे शरीर को ज्यादा पानी की जरूरत होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि नमक के सेवन से शरीर से ज्यादा पानी बाहर आने लगता है। इसलिए व्यक्ति को ज्यादा प्यास लगती है।
Image: FreepikAdvertisement

जब व्यक्ति जरूरत से ज्यादा नमक का सेवन करता है तो उसके शरीर में सूजन आने लगती है। बता दें कि ज्यादा नमक को खाने से शरीर में पानी जमने लगता है। उसके कारण यह सूजन आती है।
Image: Pixabay
बता दें कि ज्यादा नमक लेने से किडनी पानी को संतुलित नहीं कर पाती, जिससे ब्लोटिंग की समस्या होती है। यदि व्यक्ति ज्यादा नमक लेता है तो उसके सिर में दर्द होने लगता है।
Image: Pixabay
इसके अलावा भारीपन, चक्कर आना आदि लक्षण भी नजर आ सकते हैं। नमक का सीधा संबंध बीपी से है। ऐसे में नमक के ज्यादा होने पर बीपी बढ़ सकता है।
Image: Freepik
बता दें कि इन लक्षणों को कम करने में यदि नमक की मात्रा को कम किया जाए तो ये उपयोगी साबित हो सकता है।
Image: UnsplashDisclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 22 June 2025 at 12:01 IST