अपडेटेड 31 May 2025 at 17:05 IST
1/7:
बता दें कि गर्मियों के मौसम में व्यक्ति को सिर से ज्यादा पसीना आता है। ऐसे में लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं। उन्हें लगता है कि ये ज्यादा गर्मी के कारण हो रहा है पर...
/ Image: Freepik2/7:
कभी-कभी ये किसी बीमारी के संकेत हो सकते हैं। ज्यादा पसीना आना सामान्य नहीं है, इसके पीछे कुछ कारण जिम्मेदार हैं। ऐसे में इन कारणों के बारे में पता होना जरूरी है।
/ Image: Freepik3/7:
यह एक एलर्जी के कारण हो सकता है। जब किसी व्यक्ति को एक विशेष चीज से एलर्जी होती है तो उसका रिएक्शन होता है और उसे सिर से पसीना आना शुरू हो जाता है।
/ Image: Freepik4/7:
जब कोई व्यक्ति ज्यादा तनाव में रहता है तब भी उसे ज्यादा पसीना आता है। खासतौर पर डिप्रेशन के लक्षणों में सिर से ज्यादा पसीना आना शामिल है।
/ Image: freepik5/7:
बता दें कि सिर में जब ब्लड सर्कुलेशन सही से अपना कार्य नहीं करता है तब भी स्कैल्प पर बार-बार पसीने आ सकते हैं।
/ Image: Freepik6/7:
कुछ कैंसर मरीजों में भी सिर से ज्यादा पसीना आना जैसे लक्षण दिखाई दे सकते हैं। जीं हीं, व्यक्ति कैंसर जैसी बड़ी बीमारी से जूझता है तो इसके लक्षणों में सिर से बार-बार पसीना शामिल है।
/ Image: Shutterstock7/7:
अगर आपको भी ये लक्षण बार-बार नजर आ रहा है तो इसे नजर अंदाज करने के बजाय आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
/ Image: ShutterstockDisclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
पब्लिश्ड 31 May 2025 at 17:05 IST