
अपडेटेड 28 August 2025 at 14:04 IST
Weight Loss: न डाइट, न जिम! 31 किलो वजन घटाने के लिए महिला ने अपनाएं ये 8 हैक्स, आप भी ट्राई करें
Weight Loss: वजन कम करना ज्यादातर लोगों के लिए किसी जंग से कम नहीं होता, लेकिन फिटनेस ट्रेनर तर्ण कौर ने अपनी 8 अजीब आदतों से 31 किलो वजन घटाकर सबको चौंका दिया। इन आसान हैक्स में न तो सख्त डाइट शामिल है और न ही घंटों जिम में पसीना बहाना, बल्कि ये ट्रिक्स रोजमर्रा की छोटी-छोटी आदतों पर आधारित हैं जो हर कोई आसानी से अपनाकर वजन घटा सकता है।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

छोटी प्लेट में खाएं खाना
बड़ी डिनर प्लेट को छोड़कर छोटी प्लेट में खाना खाएं। इससे ओवरईटिंग कम होती है। साथ ही मन खुश रहता है।

सेल्फ प्रेशर
वजन कम करने के लिए सेल्फ प्रेशर न लें। जरूरत हो तो थोड़ा ही खाएं। इससे खुद को दोषी मानने की बिलकुल जरूरत नहीं है।
Image: CanvaAdvertisement

शाम 7 बजे से पहले डिनर
दिन का खाना अपने समय पर खाएं। रात के खाने को 7 बजे के बाद खाने से बचें। इससे शाम वाले टी-स्नैक्स खाने की आदत छूट जाती है।
Image: canva
डिनर के बाद ब्रश करें
शाम के खाने के बाद तुरंत ब्रश करने से दिमाग को संकेत मिलता है कि खाना हो चुका है। इससे रैपिट स्नैकिंग से बच सकते हैं।
Image: CanvaAdvertisement

खाने से पहले पानी पिएं
भूख लगने के वक्त प्यास भी महसूस होती है। तो खाने से पहले पानी पी लेने से ओवरईटिंग कम होती है।
Image: Canva
क्रेविंग आने पर खुद से सवाल पूछें
आपको ज्यादा भूख लगे तो खुद से पूछे कि क्या सच में पेट खाली है या मन कर रहा है कुछ खाने का, या फिर थकान या तनाव महसूस हो रहा है। खुद को असली भूख लगने का मतलब समझाएं।
Image: Canva
ज्यादा खाने के बाद खुद को कोसना बंद करें
अगर आपने ज्यादा खाना खा लिया है तो खुद को कोसने की बजाय, कंटीन्यूटी यानी निरंतरता को बनाए रखना ज्यादा जरूरी है।
Image: freepik
कम कैलोरी वाले फूड्स खाएं
अपने खाने में कम कैलोरी वाले पोषक तत्वों को शामिल करें। इससे प्लेट बड़ी दिखने लगेगी, पेट लंबे समय तक भरा रहेगा और स्नैक्स खाने की चाह कम होगी।
Image: freepikPublished By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 28 August 2025 at 14:04 IST