
अपडेटेड 6 June 2025 at 14:29 IST
चींटियों से पाना चाहते हैं निजात? सिर्फ 10 रुपये खर्च कर आजमाएं ये असरदार देसी ट्रिक
लाल चींटियों की समस्या गर्मियों में इस कदर बढ़ जाती है कि इससे छुटकारा पाना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आज हम आपको देसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिससे आप चींटियों से आसानी से निजात पा सकते हैं।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

गर्मियों के मौसम में लाल चींटियों की समस्या अत्यधिक बढ़ जाती है। ये अचानक अपने झुंड के साथ घर के कोनों या खाने के सामान पर अपना डेरा जमा लेती हैं।

अगर आप भी लाल चीटियों से छुटकारा पाना चाहते हैं। तो हम आपको ऐसे घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं जिससे चींटियों को बिना मारे निजात पाया जा सकता है।
Advertisement

चींटियों को भगाने के लिए कपूर असरदार साबित हो सकता है। डेटॉल, बोरिक एसिड पाउडर, सिरका और कपूर का पाउडर बनाकर इसे गर्म पानी में मिला लें। फिर चींटी वाली जगहों पर स्प्रे कर दें।

नींबू की स्मेल चींटियों को कतई पसंद नहीं होती। ऐसे में नींबू को पानी में डालकर पोंछा लगाएं। इसी पानी से किचन के स्लेब को भी पोंछे। इससे भी चीटिंया दूर हो जाती हैं।
Advertisement

घर में जहां कहीं भी चींटिंया आती हैं वहां काली मिर्च पाउडर को पानी में घोलकर छिड़काव कर दें। इससे चींटिंया मरेंगी नहीं, लेकिन वहां से गायब हो जाएंगी।

दालचीनी भी चींटियां भगाने में कारगर साबित होती हैं। दालचीनी पाउडर को एसेंशियल तेल में मिलाकर चींटियों के डेरे जमाने वाली जगह पर रखें। इसकी गंध से वे तुरंत भाग जाएंगी।

पुदीने की तेज गंध चींटियों के बर्दाश्त से बाहर है। इसके पत्ते एक कप पानी में उबालकर एसेंशियल तेल की 10 ड्रॉप के साथ मिला लें और चींटियों के ठिकानों पर स्प्रे करें। असर आपको खुद ब खुद दिख जाएगा।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 6 June 2025 at 14:26 IST