
अपडेटेड 19 July 2025 at 14:06 IST
Tulsi: सूखे हुए तुलसी के पौधे को हरा-भरा कैसे करें? जानें
मरते हुए तुलसी के पौधे को कैसे पुनर्जीवित करें? सूखी हुई तुलसी में क्या डालें? मुरझाई हुई तुलसी को कैसे ठीक करें? तुलसी का पौधा सूख जाए तो क्या करना चाहिए? जानते हैं इस लेख के माध्यम से...
- फोटो गैलरी
- 2 min read

सबसे पहले ये जानते हैं कि तुलसी के पत्ते क्यों सूख जाते हैं तो बता दें कि बीमारियों और कीड़ों के अटैक होने पर पौधा सूख सकता है।
Image: Freepik
जब व्यक्ति पौधों में ज्यादा पानी डालता है तो इस वजह से भी पौधों की जड़ सड़ गई हैं। पोषक मिट्टी न मिलने के कारण भी पौधा पनप नहीं पाते हैं।
Image: freepikAdvertisement

हरे पौधे के लिए आप गहरे गमले का चुनाव भी करें। ऐसे में 12 इंच का गमला एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। जिससे पौधे को उगने का भरपूर स्पेस मिले।
Image: Freepik
तुलसी के पौधे की मिट्टी का ध्यान रखें। ऐसे में अच्छी ड्रेन वाली मिट्टी का इस्तेमाल करें। ऐसे में आप गमले में मिट्टी, वर्मी कम्पोस्ट, रेत और कोई ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर मिलाएं।
Image: freepikAdvertisement

हालांकि ध्यान रहे कि मिट्टी में गलती से भी पानी जमा नहीं होना चाहिए। इससे तुलसी का पौधा भी हरा-भरा हो सकता है।
Image: freepik
जब तुलसी का पौधा बढ़े नहीं तो इसका मतलब ये है कि टहनियों को प्रूनिंग या कटिंग की जरूरत है। ऐसे में ऊपर की टहनियों को थोड़ा-थोड़ा काटें।
Image: Freepik
बता दें कि पौधे की प्रूनिंग करने से पौधा घना ज्यादा होता है और बढ़ने लगता है। अगर आप कटिंग नहीं करते हैं तो ऐसे में पौधा बहुत लंबा हो सकता है।
Image: Freepik
अक्सर लोग घर में तुलसी का पौधा लगाते हैं लेकिन पौधे को धूप में नहीं रखते हैं। ऐसे में पौधे को धूप में रखना बेहद जरूरी होता है।
Image: FreepikDisclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 19 July 2025 at 14:06 IST