sb.scorecardresearch
Pigeons

पब्लिश्ड 23:17 IST, May 20th 2024

Pigeons: बालकनी में कबूतरों के आतंक से हैं परेशान? अपनाएं ये घरेलू उपाय दोबारा कभी नहीं आएंगे

कबूतर अक्सर आपकी बालकनी के लुक को खराब कर देते हैं। ऐसे में आप इन तरीकों से इनसे छुटकारा पा सकते हैं।

Reported by: Sadhna Mishra
Follow: Google News Icon
  • share
Expand image icon Description of the image

1/6: Kabootar Ko Kaise Bhagaye: कबूतर इंसानों के बेहद करीब रहने वाला पक्षी माना जाता है। बहुत पहले एक जगह से दूसरे जगह संदेश पहुंचाने के लिए इनका इस्तेमाल किया जाता था, लेकिन आज लोग इनसे परेशान हैं। / Image: Freepik

Expand image icon Description of the image

2/6: दरअसल, कबूतर बालकनी या छत पर काफी गंदगी फैला देते हैं। जिसकी साफ-सफाई करना मुश्किल हो जाता है। लाख कोशिशों के बाद भी यह भागते नहीं है, लेकिन कुछ घरेलू उपाय इनसे छुटकारा दिला सकते हैं। / Image: Freepik

Expand image icon Description of the image

3/6: कबूतरों से छुटकारा पाने के लिए लाल मिर्च पाउडर और पानी का मिश्रण तैयार करें। फिर इसे छत, रेलिंग और उन जगहों पर स्प्रे करें जहां कबूतर बैठते हैं। इसकी तीखी महक से कबूतर वापस कभी नहीं आएंगे। / Image: Freepik

Expand image icon Description of the image

4/6: कबूतरों से छुटकारा पाने के लिए एल्युमिनियम फॉयल को कई छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें और फिर इन टुकड़ों को बालकनी में लटका दें। इसकी चमक और इसके हिलने से कबूतर डरेंगे और दूर भी रहेंगे। / Image: Freepik

Expand image icon Description of the image

5/6: नींबू का रस और पानी का मिश्रण बनाकर इसका बालकनी में छिड़काव कर दें। इसकी खट्टी गंध कबूतरों को पसंद नहीं होती है और वे आपके घर और बालकनी से दूर रहेंगे। / Image: Freepik

Expand image icon Description of the image

6/6: कबूतरों से छुटकारा पाने के लिए आप किचन में मौजूद लहसुन की मदद ले सकती हैं। इसकी कुछ कलियों को पीसकर पानी में मिला दें। फिर, इस मिश्रण को बालकनी में छिड़कें। इसकी तीखी गंध से कबूतर वापस नहीं आएंगे। / Image: Freepik

अपडेटेड 23:17 IST, May 20th 2024