Advertisement
Teeth Cleaning

अपडेटेड 11 June 2025 at 14:18 IST

Teeth Cleaning: दांतों का पीलापन नहीं हट रहा? इन घरेलू नुस्खे से हो जाएंगे मोतियों जैसे चमकदार

हमारी दिनचर्या में शामिल कुछ आदतें और खानपान की गलतियां से हमारे दांतों में पीलापन आ जाते हैं। मगर कुछ घरेलू उपाय अपनाकर इसे दूर किया जा सकता है। जानतें हैं दातों के पीलापन हटाने के घरेलू उपाय के बारे में...

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
Advertisement
Expand icon Description of the pic

1/6:

दिनभर में कॉफी, चाय, जंक फूड या अत्यधिक मसालेदार चीजें खाने से दांतों का रंग धीरे-धीरे पीला पड़ने लगता है। ऐसे में जरूरी है कि हम अपनी दांतों की सफेदी बनाए रखने के लिए कुछ घरेलू उपाय करें। 

/ Image: Pexels

Expand icon Description of the pic

2/6:

बेकिंग सोडा और नींबू का रस- दोनों को मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें और हफ्ते में एक बार इस पेस्ट से ब्रश करें। ये दांतों की ऊपरी सतह से दाग हटाने में सहायक होता है।

/ Image: Freepik

Expand icon Description of the pic

3/6:

नारियल तेल से ऑयल पुलिंग- रोज सुबह खाली पेट मुंह में नारियल तेल भरकर 5-10 मिनट घुमाएं। यह बैक्टीरिया को हटाकर दांतों को चमकदार बनाता है।

/ Image: Freepik

Expand icon Description of the pic

4/6:

माउथवॉश और फ्लॉसिंग - फ्लॉसिंग करने से दांतों के बीच जमा गंदगी और पीलापन कम होता है। एंटी-बैक्टीरियल माउथवॉश का इस्तेमाल करें इसे फर्क साफ नजर आएगा। 

/ Image: Pexels

Expand icon Description of the pic

5/6:

नीम के दातून- नीम केवल दांतों के बैक्टीरिया का मारने का काम नहीं करता है बल्कि मसूड़ों को स्वस्थ्य रखने और दांतों के पीलापन को भी दूर करता है।

/ Image: Frepik

Expand icon Description of the pic

6/6:

सरसों का तेल और नमक- आधा चम्मच सरसों के तेल में चुटकी भर नमक मिलाएं और इस मिश्रण से दातों पर कुछ देर के लिए मसाज करें। इस मिश्रण के इस्तेमाल से दांतों की सफेदी वापस आएगी।

/ Image: freepik

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

पब्लिश्ड 11 June 2025 at 14:18 IST