
अपडेटेड 8 September 2025 at 11:46 IST
Keratin Hair Tips: झड़ते और डैंड्रफ बालों से हैं परेशान तो किचन की ये चीज आपके लिए हो सकती है चमत्कारी, बस पानी में डालकर करें ये काम
Keratin Hair Tips: क्या आपकी भी बाल इस मौसम में बहुत झड़ रहे हैं और डैंड्रफ भी हो रहा है तो हम आपके लिए एक घरेलू नुस्खा लेकर आएं हैं। जिसे आप बस पानी में डालकर करें। आपको ज्यादा पैसे भी खर्च करने की जरूरत है। आप बस इस फोटो गैलेरी को देखें और अपनाएं। आपको कुछ हद तक लाभ दिख सकता है।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

चाय पत्ती का पानी बालों में क्यों लगाएं?
चाय पत्ती में टैनिन और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो बालों की जड़ों को मजबूती देते हैं और बालों के झड़ने की समस्या को कम करने में सहायक होते हैं।
Image: Freepik
चाय पत्ती का पानी बाल झड़ने से रोकता है
अगर आप रोज बालों में चाय पत्ती का पानी लगाती हैं तो आपके बाल झड़ने रुक सकते हैं।
Image: FreepikAdvertisement

बालों को बनाता है चमकदार
चायपत्ती का पानी बालों में लगाने से चमकार और स्मूद हो सकते हैं।

बालों का बढ़ाता है ग्रोथ
अगर आप अपने बालों का ग्रोथ चाहते हैं तो आप हफ्ते में कम से कम 3 बाल बालों में चायपत्ती का पानी लगाएं।
Image: FreepikAdvertisement

डैंड्रफ से छुटकारा दिलाता है चायपत्ती का पानी
चायपत्ती के पानी में एंटी-फंगल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। जो स्कैल्प को साफ करता है। इसमें एंटी-फंगल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं।
Image: Freepik
चाय पत्ती का पानी किस तरह करें इस्तेमाल ?
2-3 कप पानी में 2-3 चम्मच चाय पत्ती डालकर अच्छे से उबाल लें। पानी को छानकर ठंडा होने दें।
Image: Freepik
चाय पत्ती के पानी को बालों में लगाने का तरीका
आप बालों और स्कैल्प पर लगाएं। बालों को शैंपू करने के बाद, इस पानी से आखिरी बार बालों को धोएं। पानी को रात भर बालों में लगाकर छोड़ दें, सुबह धो लें।
Image: freepikPublished By : Aarya Pandey
पब्लिश्ड 8 September 2025 at 11:46 IST