अपडेटेड June 24th 2024, 22:40 IST
1/6: गर्मियों में गर्मी से बचने के लिए एसी या एयर कंडीशनर का इस्तेमाल करने से लोगों को तुरंत राहत मिल जाती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एसी की ठंडी हवा आपके लिए नुकसानदायक भी हो सकती है। / Image: Freepik
2/6: अक्सर लोग एसी की हवा से अचानक बाहर निकलकर गर्म तापमान में चले जाते हैं। इसकी वजह से शरीर को बाहर के तामपान में एडजस्ट करने में दिक्कत होती है। ऐसे में बॉडी को कई तरह के नुकसान होते हैं। / Image: Freepik
3/6: जब आप एसी रूम से अचानक से बाहर चले जाते हैं, तो इसकी वजह से शरीर अचानक गर्म तापमान को एडजस्ट नहीं कर पाता है और इससे आपको इन्फेक्शन का खतरा रहता है। / Image: Freepik
4/6: एसी रूम से अचानक बाहर जाने पर इसका असर आंखों पर भी पड़ सकता है। अचानक तापमान में बदलाव की वजह से आपकी आंखें ड्राई हो सकती है। इसकी वजह से आंखों में खुजली की समस्या भी हो सकती है। / Image: Freepik
5/6: एसी की हवा से अचानक गर्म हवा में निकलने से आपके शरीर का तापमान अचानक बढ़ने लगता है और इसकी वजह से आपको बुखार की समस्या हो सकती है। / Image: Freepik
6/6: वहीं जब आप एसी की ठंडी हवा से अचानक बाहर जाते हैं, तो आपको सांस से जुड़ी बीमारियों का खतरा भी रहता है। अगर आप लगातार ऐसा करते हैं, तो इसकी वजह से आपको बंद नाक और राइनाइटिस की समस्या हो सकती है। / Image: Freepik
पब्लिश्ड June 24th 2024, 22:40 IST