अपडेटेड May 23rd 2024, 22:49 IST
1/7: Split vs Window AC: देश के कई राज्यों में भयकंर गर्मी पड़ रही है। ऐसे में अब लोग एसी लेने को मजबूर हो चुके हैं, लेकिन कई लोग कंफ्यूज रहते हैं कि घर के लिए विंडो या स्पिलिट कौन सी एसी बेस्ट रहेगी। / Image: Freepik
2/7: दरअसल, दोनों AC की अपनी अलग-अलग खूबियां और खामियां हैं। अगर आप बेहतर ऑप्शन तलाश कर रहे हैं, तो उसके लिए दोनों के बीच का अंतर जानना होगा। / Image: Freepik
3/7: दोनों ही एसी में कीमत एक बड़ा अहम रोल है। विंडोज एसी की कीमत काफी कम होती है, जबकि स्पिल्ट एसी की कीमत ज्यादा होती है। ऐसे में अगर आप कम बजट में एसी लेना चाहते हैं तो विंडोज एसी ही लें। / Image: Freepik
4/7: विंडोज एसी और स्पिल्ट एसी में सबसे बड़ा अंतर स्पेस की जरूरत का है। विंडोज एसी को अमूमन ज्यादा स्पेस की जरूरत होती है, जबकि स्पिल्ट एसी के लिए विंडोज की तुलना में कम जगह की जरूरत होती है। / Image: Shutterstock
5/7: स्पिल्ट एसी की तुलना में विंडोज एसी ज्यादा आवाज करती हैं। दरअसल, विंडोज एसी में इनर ब्लोअर और कंप्रेसर एक ही यूनिट्स होता है, जबकि स्पिल्ट एसी में ऐसा नहीं होता है, इसलिए वह आवाज कम करती है। / Image: Shutterstock
6/7: दोनों ही एसी में बिजली की खपत लगभग एक समान मात्रा में होती है। एसी में बिजली की खपत स्टार रेटिंग पर निर्भर करती है। जितनी ज्यादा रेटिंग उतना कम बिजली की खपत। / Image: Freepik
7/7: स्पिल्ट एसी को ऊपर की तरफ लगाया जा सकता है और इसे ज्यादा स्पेस को ठंडा रखने के लिए तैयार किया गया है, जबकि विंडोज एसी छोटे कमरे में बेहतर कूलिंग प्रदान करता है। / Image: Freepik
पब्लिश्ड May 23rd 2024, 22:49 IST