
अपडेटेड 22 October 2025 at 11:52 IST
Soha Ali Khan Skincare: नैचुरल ग्लो के लिए सोहा घर में ही बनाती हैं ये फेस पैक, 2 मिनट में होगा तैयार, स्किन को करेगा साफ
Soha Ali Khan Skincare: घरेलू नुस्खों में वो जादू होता है, जो बाजारों में बिकने वाले महंगे से महंगे स्किनकेयर प्रोडक्ट्स में भी नहीं होता। यही कारण है कि बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज भी अक्सर अपनी त्वचा का ख्याल रखने के लिए घर में मौजूद चीजों का ही फेस पैक बनाते हैं जिनमें सोहा अली खान भी शामिल हैं।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

त्योहारों के मौसम में लोग अपने कपड़ों के साथ-साथ अपनी स्किन को भी अच्छे से प्रेप करते हैं ताकि चेहरा खिला-खिला लगे। हालांकि, अगर आपके चेहरे की रंगत फीकी पड़ गई है तो ये घरेलू फेस पैक बनाएं।
Image: Freepik
ये फेस पैक एक्ट्रेस सोहा अली खान ने फैंस के साथ साझा किया है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसकी सबसे खास बात ये है कि ये केवल 2 मिनट में तैयार हो जाएगा।
Image: instagramAdvertisement

सोहा अली खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो ये फेस पैक बनाने का तरीका बताती दिख रही हैं। ये आपके चेहरे को चमकदार बना देगा और अंदर से गंदगी को साफ करेगा।
Image: instagram
इसे बनाने के लिए आपको चाहिए 2 चम्मच बेसन, 1 चम्मच हल्दी, 1 चम्मच चंदन, 2 चम्मच दही, 1 चम्मच शहद और गुलाब जल। इस पेस्ट को बनाकर चेहरे पर अच्छे से लगा लें और 15 मिनट तक लगाए रखें।
Image: @sakpataudi/instagramAdvertisement

सोहा ने ये भी बताया कि अगर चेहरे पर मुंहासे हैं तो शहद छोड़ दें। इस पेस्ट को 15 मिनट तक चेहरे पर लगाए रखें और फिर मसाज करते हुए ठंडे पानी से धो लें।
Image: @sakpataudi/instagram
सोहा अली खान ने कैप्शन में ये भी बताया कि इस फेस पैक से आपके चेहरे पर इंस्टैंट ग्लो आएगा और चेहरे की रेडनेस कम होगी। कमाल की बात ये है कि ये फेस पैक सेंसिटिव स्किन को भी सूट करेगा।
Image: instagramPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 22 October 2025 at 11:52 IST