Advertisement
simple and easy home remedies to get rid of ants and lizards from house

अपडेटेड 2 July 2025 at 19:04 IST

Lizards: छिपकली और चींटियों ने कर दिया जीना मुहाल, अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, घर से भागेगा कोसों दूर

How to Get Rid of Lizards And Ants: मॉनसून सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में बारिश से सीधे हम सभी घर के अंदर घुसे चले आते हैं और इसके चलते घर की साफ-सफाई सही तरीके से रख पाना काफी मुश्किल हो जाता है। वहीं दूसरी तरफ इन दिनों छिपकली और चींटियों का आतंक भी काफी बढ़ जाता है। तो आइए आज हम आपको बताते हैं कुछ घरेलू नुस्खे जिनकी मदद से आप इन गंदे दिखने वाले जिद्दी छिपकली और चींटियों का सफाया कर पाएंगे और अपने घर को साफ-सुथरा बना पाएंगे।

Reported by: Samridhi Breja
Follow: Google News Icon
Advertisement
Expand icon Description of the pic

1/5:

दालचीनी की लें मदद 

दालचीनी की तीखी महक इन गंदे छिपकली और चींटियों को पसंद नहीं होती है। इसके लिए आप एक कपड़े में दालचीनी रखकर बांध लें और घर के कोनों में रख दें। 

/ Image: freepik

Expand icon Description of the pic

2/5:

लाल मिर्च पाउडर डालें

लाल मिर्च पाउडर को सीधे इन डरावने दिखने वाली छिपकली और चींटियों पर छिड़का जा सकता है। आप चाहें तो इसमें थोड़ी सी काली मिर्च भी मिला सकती हैं। 

/ Image: AI

Expand icon Description of the pic

3/5:

नीम का तेल छिड़के

इन छिपकली और चींटियों को भगाने के लिए नीम का तेल बेस्ट हो सकता है। इसे आप घर की दहलीज और दरवाजों पर छिड़क दें। इसकी महक से ही छिपकली और चींटियों भाग जाएंगे। 

/ Image: Shutterstock

Expand icon Description of the pic

4/5:

लौंग का पानी से बना स्प्रे

लौंग की तासीर गरम होती है तो वही इसकी तीखी गंध छिपकली और चींटियों को बिल्कुल भी पसंद नहीं होती है। इसे आप घर के कोनों में छिड़क दें। 

/ Image: Freepik

Expand icon Description of the pic

5/5:

लहसुन और प्याज का पेस्ट

लहसुन और प्याज से बने पेस्ट को मिलाकर स्प्रे तैयार करें। इसका छिड़काव घर के सभी कोनों और दरवाजों पर करें। छिपकली और चींटियों को भगाने में यह बेहद मददगार है। 

/ Image: freepik

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

पब्लिश्ड 2 July 2025 at 19:04 IST