
अपडेटेड 21 September 2025 at 21:30 IST
Navratri 2025 Suit Designs: नवरात्रि के लिए खास हैं Fancy Salwar-Suit के ये Trendy Designs
एक के बाद एक त्योहारों का सिलसिला शुरू हो गया है। ऐसे में सबसे पहले शारदीय नवरात्रि आएंगी। शारदीय नवरात्रि के मौके पर आप आरामदायक और स्टाइलिश दिखना चाहते हैं तो फैंसी डिजाइन वाले ये सलवार-सूट के ट्रेंडी पैटर्न आपके लिए बेस्ट साबित हो सकते हैं। चलिए देखते हैं कलर कॉम्बिनेशन और सूट के डिजाइंस-
- फोटो गैलरी
- 2 min read

मैजेंटा पिंक कलर देखने में बेहद अट्रैक्टिव और स्टाइलिश लुक देने का काम करता है। इसके साथ आप सिल्वर या ग्रीन ज्वेलरी को स्टाइल करें।
Image: Meta AI
येलो कलर को खासकर शुभ मौकों पर पहनना पसंद किया जाता है। इसके साथ में आप रेड कलर के दुपट्टे को स्टाइल कर सकते हैं।
Image: Meta AIAdvertisement

व्हाइट कलर सोबर और स्टाइलिश लुक देने के काम आएगा। इसमें आजकल पलाइन कड़ाई या चिकनकारी वर्क को काफी पसंद किया जाने लगा है।
Image: Meta AI
रेड कलर माता रानी का कलर होता है। क्लासी लुक पाने के लिए आप सिल्क फैब्रिक वाले सूट को स्टाइल कर सकते हैं।
Image: Meta AIAdvertisement

ब्लू कलर देखने में काफी स्टाइलिश और ब्राइट लुक देने में मदद करेगा। रॉयल लुक देने में यह आपकी मदद करेगा।
Image: Meta AI
फैंसी लुक चाहिए तो इसमें एवरग्रीन रहने वाला गोल्डन कलर आप ट्राई जरूर करें। यह हर स्किन टोन पर खूबसूरत नजर आता है।

लाइट कलर कॉम्बिनेशन देखने में काफी सोबर और फ्रेश लुक देने में मदद करते हैं। इसमें आपको कई पेस्टल शेड्स देखने को मिल जाएंगे।
Image: Meta AIPublished By : Samridhi Breja
पब्लिश्ड 21 September 2025 at 21:29 IST