अपडेटेड 22 June 2025 at 15:11 IST
1/7:
गर्मी के मौसम में त्वचा और बालों की देखभाल के लिए नेचुरल चीजों का उपयोग बेहद फायदेमंद साबित होता है। इन्हीं में से एक मुल्तानी मिट्टी है।
2/7:
मुल्तानी मिट्टी बालों के लिए लाभदायक है। ये बालों को हाइड्रेट करने और मुलायम बनाने में मदद करती है।
3/7:
मुल्तानी मिट्टी में मेग्नेशियम, कैल्शियम, आयरन और सिलिका जैसे तत्व होते हैं जो हेयर प्रॉब्लम्स को दूर करने में मददगार होते हैं।
4/7:
मुल्तानी मिट्टी डैंड्रफ से राहत दिलाती है और फंगस को खत्म करती है। इसके इस्तेमाल से बालों की ग्रोथ में मदद मिलती है।
5/7:
बाल झड़ने की समस्या दूर होती है। अगर बाल झड़ रहे हो तो मुल्तानी मिट्टी में दही मिलाकर लगाएं।
6/7:
गर्मी में बालों में खुजली अधिक होती है तो मुल्तानी मिट्टी का यूज करें। ऑयली हेयर है तो इसका इस्तेमाल करें।
7/7:
कैसे लगाएं- मुल्तानी मिट्टी में दही या गुलाब जल मिलाएं। इस पेस्ट को बालों की लंबाई तक लगाएं। सूखने के बाद बाल को पानी से धो लें। शैंपू का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
पब्लिश्ड 22 June 2025 at 14:53 IST