Published 23:43 IST, July 28th 2024
Sawan 2024 Upay: शिव जी को करना है प्रसन्न? तो सोमवार को शिवलिंग पर अर्पित करें ये 7 पत्तियां
सावन में भोलेनाथ को प्रसन्न करने के साथ-साथ अगर आप लंबी उम्र और संतान सुख चाहते हैं, तो उनको प्रिय ये 7 पत्तियां उन्हें अर्पित करें।
1/11: Sawan Me Kya Chadhye: मान्यता है कि सावन माह में शिव जी धरती पर विचरण करते हैं और इस दौरान की गई पूजा अर्चना सीधे उन तक पहुंचती है। / Image: freepik
2/11: यही वजह है कि सावन में शिव भक्त अपने आराध्य को खुश करने के लिए तरह-तरह के जतन और उपाय के साथ-साथ उनको प्रिय चीजें उन्हें अर्पित करते हैं। / Image: Freepik
3/11: आज हम आपको कुछ ऐसी पत्तियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें चढ़ाने से भोलेनाथ की कृपा अपने भक्तों पर बरसने लगती है। आइए जानते हैं उन पत्तियों के बारे में। / Image: Freepik
4/11: धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक भोलेनाथ को बेलपत्र बहुत प्रिय है। कहते हैं इसके बिना शिव जी की पूजा अधूरी मानी जाती है, लेकिन इसके अलावा भी कई और पत्तियां है जिसके बिना शंकर जी की पूजा अधूरी होती है। / Image: shutterstock
5/11: शमी की पत्तियां भी भोलेनाथ को अत्यधिक प्रिय है इसलिए हमेशा शंकर जी की पूजा में शमी की पत्तियां जरूर शामिल करनी चाहिए। / Image: shutterstock
6/11: भगवान शिव की पूजा में पीपल के पत्तों का भी खास महत्व होता है। ऐसे में सावन में भोले की पूजा के दौरान पीपल के पत्तों को भी शामिल करें। / Image: shutterstock
7/11: ये बात तो हर कोई जानता है कि महादेव को धतूरा कितना पसंद है। ऐसे में अगर सावन माह में इसकी पत्तियां, फूल और फल सब कुछ शिवलिंग पर अर्पित करते हैं तो शिव जी प्रसन्न होते हैं। / Image: shutterstock
8/11: दूर्वा से भी भोलेनाथ को प्रसन्न किया जाता है। इसे सावन में शिवलिंग पर अर्पित करने से शिव जी प्रसन्न होते हैं और लंबी उम्र का आशीर्वाद देते हैं। / Image: freepik
9/11: शिव पुराण में बताया गया है कि भगवान शंकर की पूजा में बांस की पत्तियों का अधिक महत्व होता है। इसे अर्पित करने से संतान सुख की प्राप्ति होती है। / Image: freepik
10/11: आकंड़े के फूल के साथ ही इसकी पत्तियां भी महादेव को बेहद प्रिय है। / Image: shutterstock
11/11: भांग की पत्तियां भी भोले को सावन में अर्पित करनी चाहिए। / Image: Shutterstock
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Updated 23:43 IST, July 28th 2024