
अपडेटेड 14 October 2025 at 22:10 IST
Suit Fitting Tips: सलवार-सूट सिलवाते समय इन बातों का रखें खास ख्याल, आएगी परफेक्ट फिटिंग, आप दिखेंगी स्टाइलिश
अगर आप चाहती हैं कि आपका सलवार-सूट बिल्कुल परफेक्ट फिटिंग वाला बने और पहनते ही आप स्टाइलिश और कॉन्फिडेंट दिखें, तो कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। अक्सर कपड़ा अच्छा होता है लेकिन फिटिंग ठीक न होने के कारण पूरा लुक खराब हो जाता है। तो चलिए जानते हैं कुछ आसान टिप्स जो आपके सूट को बनाएंगे परफेक्ट।
- फोटो गैलरी
- 3 min read

सही माप है सबसे जरूरी
सूट की फिटिंग 90% तक आपके सही माप पर निर्भर करती है। माप लेते समय हल्का फिट कपड़ा पहनें ताकि टेलर को सही साइज समझ में आए।

बस्ट, कमर, कंधे और आर्महोल के माप पर खास ध्यान दें। अगर घर पर माप ले रही हैं तो किसी की मदद जरूर लें, ताकि गलती न हो।
Image: Meta AIAdvertisement

फैब्रिक का चुनाव कैसे करें?
हर फैब्रिक का फॉल और फिट अलग होता है। कॉटन सूट्स के लिए स्ट्रक्चर्ड फिटिंग अच्छी लगती है।

जॉर्जेट और क्रेप जैसे फ्लोई फैब्रिक के लिए थोड़ी लूज फिटिंग बेहतर रहती है। सिल्क या रॉ सिल्क में ज्यादा टाइट फिटिंग न रखें, वरना फटने का डर रहता है।
Image: Meta AIAdvertisement

नेक डिजाइन का ध्यान रखें
नेक डिजाइन आपके बॉडी शेप के अनुसार चुनें। अगर आपका चेहरा गोल है तो V-शेप या स्वीटहार्ट नेकलाइन अच्छी लगेगी।

लंबा चेहरा है तो राउंड या बोट नेक सूट करेगा। भारी बस्ट वालों को बहुत डीप नेक से बचना चाहिए।
Image: Meta AI
स्लीव्स की लंबाई पर ध्यान दें
स्लीव्स की लंबाई लुक को पूरी तरह बदल सकती है। थ्री-फोर्थ स्लीव्स हर बॉडी टाइप पर सूट करती हैं।
Image: Meta AI
पतली बाहों वाली महिलाएं फुल स्लीव्स ट्राई करें। भारी बाहों के लिए स्मार्ट कट या नेट पैटर्न वाली स्लीव्स अच्छा ऑप्शन हैं।
Image: Meta AI
सलवार या पैंट की फिटिंग
प्लेन सलवार हो तो थोड़ी ढीली रखें ताकि मूवमेंट में आराम मिले। चूड़ीदार या पैंट स्टाइल सूट के लिए एंकल तक टाइट फिटिंग दें लेकिन बहुत ज्यादा तंग न करवाएं।

पलाज़ो सूट में हमेशा स्ट्रेट कट पैंट या फ्लेयर्ड डिज़ाइन बैलेंस में रखें। ऐसा करने से आप स्टाइलिश नजर आएंगी।
Image: Meta AI
लेंथ और कटिंग की बारीकी
कुर्ती की लेंथ आपकी हाइट के हिसाब से तय करें। लंबी हाइट है तो नी-लेंथ या एंकल-लेंथ सूट अच्छा लगेगा।

कम हाइट वालों के लिए थोड़ी ऊपर तक की लेंथ बढ़िया दिखती है। साइड कट बहुत ऊपर न रखें, इससे सिल्हूट बिगड़ सकता है।
Image: Meta AI
ट्रायल जरूर लें
- सूट सिलने के बाद बिना ट्रायल के न लें।
- ट्रायल के दौरान देखें कि कंधे, स्लीव्स और बस्ट फिटिंग सही है या नहीं।
- अगर कहीं कसावट या ढीलापन लगे तो उसी वक्त ठीक करवाएं।

सूट की फिटिंग तभी खूबसूरत लगती है जब उसकी सिलाई, हेम और प्रेसिंग साफ-सुथरी हो। सिलाई के धागे बाहर न दिखें और कुर्ती का फॉल नैचुरल लगे। तभी आपका सूट परफेक्ट और एलिगेंट दिखेगा।
Image: Meta AI
सूट की परफेक्ट फिटिंग आपके लुक को कई गुना निखार सकती है। बस थोड़ा ध्यान माप, फैब्रिक और डिजाइन पर दें, और आपका सलवार-सूट स्टाइल और कम्फर्ट का परफेक्ट कॉम्बिनेशन बन सकता है।
Image: Meta AIPublished By : Samridhi Breja
पब्लिश्ड 14 October 2025 at 22:10 IST