
अपडेटेड 10 October 2025 at 18:42 IST
Rat Removal Tips: बिना दवा चूहों को घर से हमेशा के लिए भगाने का प्याज वाला नुस्खा आएगा काम, पूरा कुनबा होगा फरार
Rat Removal Tips: घर को साफ-सुथरा रखना हम सब चाहते हैं, लेकिन ये गंदे दिखने वाले चूहे घर में यहां से वहां घूमते हुए नजर आते हैं। न केवल घर बल्कि खाने-पीने की चीजों से लेकर घर के सामान को भी यह काफी नुकसान पहुंचाते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताने वाले हैं घर से चूहों को भगाने के लिए आसान उपाय-
- फोटो गैलरी
- 1 min read

चूहे भगाने के लिए प्याज का उपाय
सबसे पहले प्याज को ऐसे काटे, जिससे प्याज कटोरी जैसे होनी चाहिए। इसमें 1 चम्मच नमक और आधा चम्मच बेकिंग सोडा डालें।

उसके बाद आप एक पेस्ट तैयार करें। जिसमें माचिस की तिल्ली में से phosphorus निकाल लें और फिर उसमें लाल मिर्च डालें
Advertisement

कटोरी में लाल मिर्च के साथ बेसन डालें। क्योंकि बेसन चूहों को बेहद पसंद होता है। इससे वे तुरंत खींचे चले आएंगे।

उस बेसन के घोल में आप नींबूं का रस डालें। क्योंकि इसका खट्टापन चूहों को पसंद नहीं आता है। इसके खाकर वह तुरंत बोहोश हो जाएंगे।
Advertisement

जब घोल तैयार हो जाए तो आपने जो प्याज छिली थी, उस प्याज में आप बेसन के पेस्ट को एक-एक चम्मच डालें।

अब सारे प्याज में डालने के बाद बेसन के ऊपर से शक्कर डालें। शक्कर चूहों को बेहद पसंद है। इससे वे जरूर खाने आएंगे।

आप सब तैयार होने के बाद एक-एक प्याज को उस जगह पर रखें। जहां चूहें ज्यादा आते हैं। Image: Youtube
Published By : Aarya Pandey
पब्लिश्ड 10 October 2025 at 18:42 IST