
अपडेटेड 6 August 2025 at 13:40 IST
Raksha Bandhan 2025: इन खूबसूरत तरीकों से सजाएं राखी की थाली, भाई को लगेगा खास
Raksha Bandhan 2025: राखी पर अगर आपको भाई के लिए खास तरीके से थाली सजा कर स्पेशल फील कराना है। हम आपके लिए कुछ आईडिया लेकर आए हैं, जिसे फॉलो करके आप रक्षाबंधन की थाली को सजा सकते हैं।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

रंग-बिरंगी राखियों से सजाएं थाली
राखियों को खूबसूरती से थाली सजाएं। इसके साथ में रंगीन मोती, झुमके और चमकीले कवर से सजावट करें।

दीये और LED लाइट्स लगाएं
छोटे मिट्टी के दीये या LED कैंडल्स को थाली में रखकर रोशनी भरें। खास रात की पूजा के लिए शानदार ऑप्शन है।
Image: FreepikAdvertisement

रंगोली से पाएं पारंपरिक लुक
थाली के बीच में रंगोली पेस्ट या पाउडर से ओम, स्वास्तिक या डिजाइन बनाएं। यह हर थाली को क्लासिक टच देता है।
Image: Freepik
फूलों से खुशबूदार सजावट
गुलाब, गेंदा या मोगरे के फूलों से थाली को सजाएं। इस तरह से थाली काफी स्पेशल लगेगी।
Image: FreepikAdvertisement

इको-फ्रेंडली थाली सजावट
मिट्टी, बांस या पत्तों की थाली चुनें। सजावट में हल्दी, चावल, सूखे फूल जैसे नेचुरल एलिमेंट्स को इस्तेमाल करें।
Image: Freepik
थीम-बेस्ड थाली लुक
पिंक-गोल्ड, रेड-सिल्वर या ग्रीन-पीच थीम में थाली सजाएं। साटन रिबन, ग्लिटर शीट और गिफ्ट्स से थीम का असर बढ़ाएं।

मिठाइयों से सजाएं थाली का एक कोना
काजू कतली, लड्डू या बर्फी जैसी मिठाइयों को थाली में सुंदर तरीके से रखें, ताकि मिठास भी दिखे और लगे।
Image: Freepik
सजावटी थाली या ट्रे का यूज करें
बाजार में मिलने वाली मेटलिक या कांच की डिजाइनर थालियों का इस्तेमाल करें। इससे पूरी राखी सेरेमनी में निखार आएगा।
Image: FreepikPublished By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 6 August 2025 at 13:40 IST