अपडेटेड 25 June 2025 at 09:55 IST
1/7:
बता दें कि हिंदू धर्म में रक्षाबंधन का त्योहार महत्वपूर्ण त्योहार में से एक है। ये पर्व भाई बहनों को समर्पित है। वहीं बहने इस दिन अपने भाइयों की कलाई में प्यार का रक्षा सूत्र बांधती हैं।
/ Image: Unsplash2/7:
लेकिन अब सवाल यह है कि इस बार यानी 2025 को रक्षाबंधन कब मनाया जा रहा है? बता दें कि रक्षाबंधन के दिन भद्रा काल में राखी बांधना शुभ नहीं होता।
/ Image: social media3/7:
ऐसे में लोग तिथि के साथ-साथ समय के बारे में भी जानना चाहते हैं। हर साल सावन महीने की पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है।
/ Image: Freepik4/7:
इस साल इस तिथि की शुरुआत 8 अगस्त दोपहर 4:12 पर हो रही है। वहीं रक्षाबंधन का समापन 9 अगस्त दोपहर 1:24 पर हो रहा है।
/ Image: Freepik5/7:
ऐसे में रक्षाबंधन उदया तिथि के अनुसार, 9 अगस्त को मनाया जाएगा। वहीं राखी बांधने का समय सुबह 6:17 से दोपहर 1:24 तय है।
/ Image: Freepik6/7:
यानी इस बार आप आराम से राखी बांध सकते हैं। जो बहनें दूर रहती हैं वो समय की कमी के कारण राखी नहीं बांध पाती। परंतु इस बार ऐसा नहीं है।
/ Image: Freepik7/7:
वहीं भद्रा की बात करें तो 9 अगस्त को भद्रा साया सूर्योदय से पहले ही समाप्त हो जाएगा। ऐसे में इस दिन कोई भी भद्रा याया नहीं रहेगा यानी आप बिना किसी चिंता के अपने भाई को राखी बांध सकते हैं।
/ Image: FreepikDisclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
पब्लिश्ड 25 June 2025 at 09:55 IST