
अपडेटेड 22 June 2025 at 15:38 IST
Rainy season insects: बारिश के मौसम में कीड़ों से हैं परेशान? फ्री में घर पर बनाए ये स्प्रे; मिनटों में होगी इनकी छुट्टी
मानसून के मौसम में कीड़े-मकोड़ों और कॉकरोच की संख्या बढ़ जाती है। बारिश की फुहार के बाद ये कीड़े घर को अपना अड्डा बना लेते हैं। जिससे लोग काफी परेशान हो जाते हैं। मगर क्या आप जानते हैं, इन रेंगने और उड़ने वाले कीड़ों को घरेलू उपाय से आसानी से भगा सकते हैं।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

हमारे घर के कीचन में मौजूद कुछ सामान्य चीजों से प्राकृतिक कीटनाशक बनाया जा सकता है, जिसके इस्तेमाल से बारिश में आने वाले इन कीड़े-मकोड़ों से छुटकारा पाया जा सकता है। Image: Shutterstock

उबालें हुए पानी में कुछ लौंग डाल दें। पानी का रंग गहरा हो जाए, तो उसमें एक चम्मच बेकिंग सोडा और कुछ तेज पत्ते डाले। इसे ठंडा होने दें और फिर इसे एक खाली स्प्रे बोतल में भर लें और घर में छिड़काव करें।
Image: FreepikAdvertisement

बेकिंग सोडा और तेज पत्ता कीड़ों के लिए प्राकृतिक रिपेलेंट का काम करते हैं। यही वजह है कि यह नुस्खा मानसून सीजन में काफी कारगार माना गया है।
Image: Freepik
नीम के तेल में पानी में मिलाकर एक स्प्रे बोतल में भर लें और शाम के समय इसका छिड़काव दरवाजों, खिड़कियों, पर्दों और उन कोनों में करें जहां से कीड़े घर में प्रवेश करते हैं।
Advertisement

कपूर भी मच्छरों और अन्य छोटे कीट-पतंगों को भगाने में असरदार साबित होता है। कपूर की गोलियों को जलाकर उसकी धूनी पूरे घर में दें। इससे वातावरण भी शुद्ध होता है और कीटे-मकोड़े भी भाग जाते हैं।

कीड़े-मकौड़ों के लिए नींबू का रस भी एक प्रभावी समाधान है। इसके एसिडिक गुण कीड़े-मकौड़ों को भगाने में सहायक होते हैं। नींबू के रस को पानी में मिलाकर एक स्प्रे के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
Image: Freepik
कीड़ों को मारने के लिए नमक भी एक घरेलू नुस्खा है। कीड़ों को मारने के लिए उनपर नमक या फिर नमक वाला पानी छिड़का जा सकता है। इससे कीड़े मरने लगते हैं।
Image: Freepik
Disclaimer- अगर सांस संबंधी बीमारी है और घर में बच्चे हैं तो इसका छिड़काव सीमित मात्रा और एक्सपर्ट की सलाह पर ही करें...
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 22 June 2025 at 15:38 IST