अपडेटेड 22 June 2025 at 15:38 IST
1/8: हमारे घर के कीचन में मौजूद कुछ सामान्य चीजों से प्राकृतिक कीटनाशक बनाया जा सकता है, जिसके इस्तेमाल से बारिश में आने वाले इन कीड़े-मकोड़ों से छुटकारा पाया जा सकता है। / Image: Shutterstock
2/8:
उबालें हुए पानी में कुछ लौंग डाल दें। पानी का रंग गहरा हो जाए, तो उसमें एक चम्मच बेकिंग सोडा और कुछ तेज पत्ते डाले। इसे ठंडा होने दें और फिर इसे एक खाली स्प्रे बोतल में भर लें और घर में छिड़काव करें।
/ Image: Freepik3/8:
बेकिंग सोडा और तेज पत्ता कीड़ों के लिए प्राकृतिक रिपेलेंट का काम करते हैं। यही वजह है कि यह नुस्खा मानसून सीजन में काफी कारगार माना गया है।
/ Image: Freepik4/8:
नीम के तेल में पानी में मिलाकर एक स्प्रे बोतल में भर लें और शाम के समय इसका छिड़काव दरवाजों, खिड़कियों, पर्दों और उन कोनों में करें जहां से कीड़े घर में प्रवेश करते हैं।
5/8:
कपूर भी मच्छरों और अन्य छोटे कीट-पतंगों को भगाने में असरदार साबित होता है। कपूर की गोलियों को जलाकर उसकी धूनी पूरे घर में दें। इससे वातावरण भी शुद्ध होता है और कीटे-मकोड़े भी भाग जाते हैं।
6/8:
कीड़े-मकौड़ों के लिए नींबू का रस भी एक प्रभावी समाधान है। इसके एसिडिक गुण कीड़े-मकौड़ों को भगाने में सहायक होते हैं। नींबू के रस को पानी में मिलाकर एक स्प्रे के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
/ Image: Freepik7/8:
कीड़ों को मारने के लिए नमक भी एक घरेलू नुस्खा है। कीड़ों को मारने के लिए उनपर नमक या फिर नमक वाला पानी छिड़का जा सकता है। इससे कीड़े मरने लगते हैं।
/ Image: Freepik8/8:
Disclaimer- अगर सांस संबंधी बीमारी है और घर में बच्चे हैं तो इसका छिड़काव सीमित मात्रा और एक्सपर्ट की सलाह पर ही करें...
पब्लिश्ड 22 June 2025 at 15:38 IST