
अपडेटेड 29 May 2025 at 17:56 IST
Curd: हलवाई जैसा दही अब जमाएं घर पर, बस डालें ये एक चीज
Curd: अगर आप घर पर हलवाई जैसा गाढ़ा और स्वादिष्ट दही जमाना चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स दे सकते हैं जिसे अपना कर आप हलवाई जैसा गाढ़ा दही घर पर ही जना सकते हैं
- फोटो गैलरी
- 1 min read

दूध के तेज आंच पर गर्म करें और उबाल आने पर 5-7 मिनट तक उबाले। इसके बाद दूध को सफेद सूती कपड़े से छानकर स्टील के बर्तन में रख लें।
Image: Freepik
इसके बाद दूध को पंखे की हवा में थोड़ा ठंडा करें और फिर दूसरे बर्तन में डालकर अच्छी तरह फेंट लें। ऐसा करने से मलाई अच्छे से जमेगी।
Image: FreepikAdvertisement

दही जमाने के लिए बाजार का गाढ़ा दही लाएं। अब जामन को दूध में चार से पाँच अलग-अलग जगहों पर डालें। इससे दही अच्छी तरह जमता है।
Image: Freepik
अब दूध के बर्तन को ढक्कन से ढंक दें और ऊपर से भी एक टॉवेल लपेट दें। नीचे पहले से टॉवेल है ही। ऊपर और नीचे टॉवेल रखने से तापमान नियंत्रित रहेगा और दही सही तरह जमेगा।
Image: FreepikAdvertisement

लगभग 5–6 घंटे बाद बर्तन को खोलकर देखें, दही जम चुका होगा। ठंड के मौसम में इसे थोड़ा और समय लग सकता है। जब दही अच्छे से जम जाए, तो उसे 2 घंटे के लिए फ्रिज में रख दें।
Image: FreepikPublished By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 29 May 2025 at 17:56 IST